Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Update | BankNifty | सेंसेक्स में 1200 अंक की गिरावट: ये 79,029 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 300 अंक लुढ़का; IT और सरकारी बैंक सबसे ज्यादा गिरे

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 1200 अंकों की गिरावट के साथ 79,029 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 300 अंक की गिरावट है, ये 23,877 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और केवल 2 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 में गिरावट और 29 में तेजी है। जबकि 3 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं है।

अमेरिका का नैस्डैक 3.56% और डाओ जोंस 2.58% गिरा

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.96%, कोरिया के कोस्पी में 1.46% की गिरावट है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.70% नीचे कारोबार कर रहा है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 18 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹1,316.81 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹4,084.08 करोड़ के शेयर्स खरीदे।
  • 18 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 2.58% गिरकर 42,326 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 2.95% की गिरावट के साथ 5,872 और नैस्डैक 3.56% नीचे 19,392 के स्तर पर बंद हुआ।

आज 5 कंपनियों के IPO ओपन हो रहे

शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं।

पांचो IPO के लिए निवेशक 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को इनके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल बाजार में गिरावट रही थी

शेयर बाजार में बुधवार (18 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 80,182 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 137 अंक नीचे 24,198 के स्तर पर बंद हुआ।

बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही। जबकि, निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी देखने को मिली।

NSE सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 2.24%, सरकारी बैंकों के शेयर में 1.92% और निफ्टी मेटल में 1.36% की गिरावट रही। जबकि, हेल्थकेयर, IT और फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *