Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Update | 3 | सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 83,550 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; IT, मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी, बैंकिंग शेयर्स गिरे

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 3 जुलाई को सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़कर 83,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है ये 25,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी है। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन में गिरावट है।

निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी, 14 में गिरावट और दो बिना बदलाव के हैं। NSE के IT, मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी है। बैंकिंग शेयरों में मामूली गिरावट है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.075% गिरकर 39,733 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.92% चढ़कर 3,103 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.08% गिरकर 23,961 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.074% ऊपर 3,457 पर कारोबार कर रहा है।
  • 2 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.024% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% चढ़कर 20,393 पर और S&P 500 0.47% ऊपर नीचे 6,227 पर बंद हुए।

2 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹3,808 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 2 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 3,531.76 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,807.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 288 अंक गिरा था शेयर बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 2 जुलाई सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 83,410 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 88 अंक की गिरावट रही, ये 25,453 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स में करीब 700 अंक और निफ्टी में करीब 200 अंक की गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट रही।

टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट 3.60% तक चढ़े। बजाज फिनसर्व, L&T और बजाज फाइनेंस 2% तक गिरे। NSE का रियल्टी इंडेक्स 1.44%, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज भी 1% तक गिरे। IT, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में तेजी रही।

——————————-

बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

शेयर बाजार के लिए 30 जून की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन यानी, 30 जून अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा अमेरिका के आर्थिक आंकड़े से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

पढ़ें पूरी एनालिसिस…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *