- Hindi News
- Business
- Stock Market BSE Sensex NSE Nifty 30 July 2025 Updates | Bank Realty Metal Media Power Share Price
मुंबई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (30 जुलाई) को सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 81,482 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 34 अंक की तेजी रही, ये 24,855 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही। L&T, सनफार्मा और NTPC के शेयर्स 4.72% तक चढ़कर बंद हुए। वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड 3.48% तक गिरे।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 ऊपर बंद हुए। NSE के FMCG, IT और फार्मा इंडेक्स में मामूली तेजी रही। जबकि, ऑटो, मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स 1% तक गिरकर बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.049% नीचे 40,654 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.74% ऊपर 3,254 पर बंद हुआ।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.36% नीचे 25,176.93 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17% चढ़कर 3,616 पर बंद हुआ।
- 29 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.46% गिरकर 44,633 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.38% ऊपर 21,098 पर और S&P 500 0.30% ऊपर 6,371 पर बंद हुए।
29 जुलाई को FIIs ने 4,637 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे
- 29 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 4,636.60 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,146.82 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 41,227.73 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 52,737.34 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
लक्ष्मी इंडिया और आदित्य इन्फोटेक का आज दूसरा दिन

लक्ष्मी इंडिया और आदित्य इन्फोटेक के IPO आज दूसरा दिन है।निवेशक इन IPO के लिए 31 जुलाई तक मिनिमम 14,850 रुपए से इन्वेस्ट कर सकते हैं। दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 अगस्त को लिस्ट होंगे।
IPO से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ें…
कल 447 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (29 जुलाई) को सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 81,338 के स्तर पर बंद हुआ। डे-लो से यह करीब 850 अंक संभला है। निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी रही, ये 24,821 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही। रिलायंस और L&T 2.3% गिरे। कुल 9 शेयर्स 1% तक चढ़कर बंद हुए। एक्सिस बैंक और TCS के शेयर नीचे बंद हुए।
निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट रही। शुरुआती गिरावट के बाद NSE के सभी इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। मेटल, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। वहीं, ऑटो, मीडिया और बैंकिंग इंडेक्स 1% तक चढ़े।

————————
ये खबर भी पढ़ें…
बाजार में 29 जुलाई को ट्रेंड रिवर्सल दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 फैक्टर्स पर रहेगी नजर

शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 29 जुलाई की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेंड रिवर्सल दिख सकता है। यानी, बाजार शॉर्ट-टर्म टॉप या बॉटम बना सकता है।
इसके अलावा भारत-अमेरिका की ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।