Stock Market BSE Sensex NSE Nifty 22 July 2025 Updates | Bank realty metal media Power Share Price | सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 82,400 के ऊपर: निफ्टी भी 25,150 के पार, जोमैटो का शेयर 10% चढ़ा; मेटल और बैंकिंग सेक्टर्स में तेजी

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty 22 July 2025 Updates | Bank Realty Metal Media Power Share Price

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सोमवार को सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद हुआ - Dainik Bhaskar

सोमवार को सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद हुआ

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 22 जुलाई को सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 82,400 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 70 अंक की तेजी है, ये 25,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। बेहतर तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो का शेयर 10% चढ़ा है। बजाजा फाइनेंस, ट्रेंट, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1% तक की तेजी है। बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट है। NSE का मीडिया, मेटल और बैंकिंग सेक्टर चढ़े हैं। वहीं, IT,फार्मा और ऑटो सेक्टर्स में आज गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.19% ऊपर 39,893 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.62% गिरकर 3,190 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.073% ऊपर 25,012 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24% चढ़कर 3,568 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 21 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.043% गिरकर 44,323 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.38% चढ़कर 20,974 पर और S&P 500 0.14% ऊपर 6,305 पर बंद हुए।

21 जुलाई DIIs ने 2,104 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 21 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,681.23 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,578.43 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 18,636.98 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 25,471.95 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

सोमवार को सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद हुआ

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (21 जुलाई) को सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसमें करीब 700 अंक की रिकवरी हुई। इधर, निफ्टी में भी 122 अंक की तेजी रही, ये 25,091 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही। बेहतर तिमाही रेवेन्यू के चलते इटरनल (जोमैटो) का शेयर 7.5% चढ़कर बंद हुआ। ICICI बैंक, HDFC बैंक और M&M के शेयरों में भी 2.70% तक की तेजी रही। रिलायंस में 3.23% की गिरावट रही। HCL टेक, HUL और TCS नीचे बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी, 21 में गिरावट रही, एक बिना बदलाव के बंद हुआ। NSE के मेटल, प्राइवेट बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो सेक्टर्स में तेजी रही। वहीं, ऑयल एंड गैस, PSU बैंकिंग, IT, FMCG और फार्मा शेयर्स गिरकर बंद हुए।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

22-23 जुलाई को बाजार में तेज मूवमेंट दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय कर सकते हैं बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए 21 से 25 जुलाई 2025 का हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक- 22-23 जुलाई को तेज इंट्राडे मूवमेंट दिख सकता है। वहीं 24-25 जुलाई पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए खास हैं।

इसके अलावा भारत-अमेरिका की ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *