still not decided when to celebrate Deepawali Astrologers of Kashi and Ujjain said – celebrate on 31st, in Ayodhya it will be celebrated on 1st November | दीपावली कब मनाएं, अब भी तय नहीं: काशी-उज्जैन सहित देश के ज्योतिषियों ने कहा – 31 को मनाएं, अयोध्या में 1 नवंबर को मनेगी

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Still Not Decided When To Celebrate Deepawali Astrologers Of Kashi And Ujjain Said Celebrate On 31st, In Ayodhya It Will Be Celebrated On 1st November

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीपावली 31 अक्टूबर को मनाएं या 1 नवंबर को इस पर ज्योतिषियों की तीन मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अब भी सभी विद्वान एक तारीख तय नहीं कर पाए। इस कारण देश में दो दिन दीपावली मनाने की स्थिति बन गई है, जबकि काशी के पंडितों का कहना है कि दीपावली व लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर को है।

देश का राष्ट्रीय पंचांग तैयार करने वाले खगोल विज्ञान केंद्र, कोलकाता ने कैलेंडर में दीपावली 31 अक्टूबर को ही तय की है। वहीं, भारत सरकार सहित एमपी, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के कैलेंडर में भी दीपावली की तारीख 31 अक्टूबर को बताई गई है।

द्वारिका, तिरुपति में 31 को, अयोध्या, रामेश्वरम और इस्कॉन मंदिरों में 1 नवंबर को दीपावली काशी, उज्जैन, मथुरा-वृंदावन, नाथद्वारा, द्वारिका, तिरुपति मंदिर में 31 अक्टूबर को दीपावली मनेगी। वहीं, अयोध्या, रामेश्वरम, इस्कॉन और सभी निम्बार्क संप्रदाय वाले मंदिरों में 1 नवंबर को मनाई जाएगी।

दैनिक भास्कर ने अखिल भारतीय विद्वत परिषद, काशी विद्वत परिषद और देशभर के केंद्रीय संस्कृत विश्ववाद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष से बात की। दोनों तिथियों पर ज्योतिषियों के अपने अलग तर्क हैं।

काशी और उज्जैन के ज्योतिषियों का मत – प्रतिपदा को लक्ष्मी पूजन का विधान नहीं, इसलिए दीपावली 31 अक्टूबर को मनानी चाहिए।

31 अक्टूबर को मनाने के ज्योतिषी और पौराणिक कारण

  • इस दिन अमावस्या तिथि शाम 4 बजे शुरू हो जाएगी और अगले दिन शाम 6 बजे खत्म होगी। अमावस्या में ही संध्या काल (प्रदोष काल) और रात्रि मुहूर्त रहेंगे। इस कारण 31 को ही दीपोत्सव मनाना चाहिए।
  • दीपावली, संध्या और रात्रि काल में मनाने वाला त्योहार है। इन दोनों ही समय में अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को ही रहेगी।
  • तीज-त्योहार तय करने वाले निर्णय सिंधु और धर्म सिंधु ग्रंथ के मुताबिक जिस दिन प्रदोष काल (संध्या काल) और रात्रि में अमावस्या हो, तब दीपदान और लक्ष्मी पूजन करना चाहिए। ऐसा 31 अक्टूबर को ही हो रहा है।

इंदौर सहित अन्य जगहों के ज्योतिषियों का मत – त्योहार की तिथि सूर्योदय से तय होती है, 1 नवंबर को दिनभर अमावस्या रहेगी, इसी दिन दीपावली मनाएं।

1 नवंबर को मनाने के तर्क

  • अमावस्या तिथि 1 नवंबर को शाम 6 बजे तक रहेगी, इस कारण इंदौर सहित कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि पूरे दिन अमावस्या होने से इसी तारीख को लक्ष्मी पूजा होनी चाहिए।
  • कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि जब दो दिन अमावस्या तिथि हो तो अगले दिन दीपावली मनानी चाहिए।
  • 31 अक्टूबर को चतुर्दशी तिथि युक्त अमावस्या रहेगी। चतुर्दशी तिथि को रिक्ता तिथि माना जाता है। इसलिए यह लक्ष्मी पूजन के लिए उचित नहीं है। 1 नवंबर को प्रतिपदा युक्त अमावस्या में दिवाली पूजन श्रेष्ठ रहेगी।

नवरात्रि कैसे और मनाएं, जानिए इससे जुड़ी जरूरी सवालों के जवाब…

नवरात्रि में व्रत-उपवास से दूर होती हैं बीमारियां, जानिए नवरात्रि नौ देवियों की पूजा से मिलने वाले फायदे देवी पूजा के लिए साल में 4 नवरात्रि होती है। जनवरी-फरवरी और जून-जुलाई में आने वाली नवरात्रि में दस महाविद्याओं की पूजा होती है। वहीं, मार्च-अप्रैल और सितंबर-अक्टूबर में आने वाली नवरात्रि में नवदुर्गा पूजन किया जाता है। इन दिनों में व्रत-उपवास रखने के पीछे भी विज्ञान है। जानिए नवरात्रि से जुड़ी सभी जरूरी बातें… (पूरी खबर यहां पढ़ें)

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *