![]()
पलवल एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया इनामी हत्या का आरोपी।
पलवल में सदर थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को एसटीएफ ने एक साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
.
एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि मार्च 2024 में हथीन उपमंडल के आलूका गांव निवासी सुखपाल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, पलवल के बांस मोहल्ला निवासी रविंद्र और उसकी पत्नी कांती ने सुखपाल के छोटे भाई धर्मबीर को घर बुलाकर फंदे से लटका कर हत्या कर दी थी।
हत्या के बाद आरोपियों ने धर्मबीर के शव को ऑटो में ले जाकर फिरोजपुर गांव के जंगल में फेंक दिया था। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने रविंद्र और कांती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, ऑटो चालक चंद्रभान, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के रतभानपुर गांव का निवासी है, फरार हो गया था।
पुलिस ने घोषित किया था इनाम
चंद्रभान को हत्या के मामले में शामिल बताया गया था, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने फरार इनामी बदमाश चंद्रभान को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे हरियाणा के जींद जिले की नरवाना अनाज मंडी से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सदर थाना पुलिस आरोपी से हत्या के स्थान और शव को ऑटो से फेंकने वाली जगह की निशानदेही कराएगी।
