राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने सुनी महिलाओं की समस्याएं।
राज्य महिला आयोग की ओर से गुरुवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज सहित आयोग की सदस्यों ने महिलाओं की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, महिला सशक्तिकर
.
जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना सहित अन्य समस्याओं को लेकर महिलाएं पहुंची। महिलाओं ने घरेलू हिंसा सहित अपनी अपनी अन्य।पीड़ा को बताया। नाता प्रथा से परेशान महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। महिलाओं ने बताया कि शादीशुदा होने के बाद भी उनके पति नाता प्रथा के तहत अन्य महिलाओं के साथ रहते है। वहीं, उनके साथ हिंसा करते हुए घर से निकाल रहे हैं। जिस पर आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने एसपी को संबंधित मामलों को दिखवाते हुए कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य मामलों में भी कलेक्टर और एसपी को समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपनी वेदना लेकर पहुंची महिलाओं को आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि प्रशासन और शासन एक सीमा तक आपकी मदद कर सकता है, लेकिन अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ स्वयं ओर समाज को भी आवाज उठाकर उनका समाधान करना होगा। जनसुनवाई में आयोग की अध्यक्ष ओर आयोग की अन्य सदस्यों ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।
डूंगरपुर सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की ओर से आयोजित की गई। जनसुनवाई में आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, सुमित्रा जैन और मेंबर सेक्रेटरी वीरेंद्र यादव सहित कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।