start preparing for next year now for ramnavmi says minister santosh suman in gaya | गया में 106 झंडा समितियों को किया गया सम्मनित: तलवार और रामदरबार का मोमेंटो किया गया भेंट, मंत्री संतोष सुमन ने कहा- अगले वर्ष की तैयारी में जुट जाएं – Gaya News

गया में बीते दिनों रामनवमी की शोभा यात्रा निकालने वाली समितियों को सम्मानित किए जाने के लिए श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हालांकि हर वर्ष सम्मान समारोह शोभायात्रा के कुछ ही दिनों बाद आयोजित किया जाता था। लेक

.

शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित।

शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित।

क्या बोले मंत्री

इस मौक़े पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में श्री रामनवमी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा बिहार की सबसे बड़ी शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि राम भक्तो के साथ हमारी पार्टी हर दम खड़ी रहेगी। रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन में आने वाली सभी समस्याओं को हम दूर करेंगे। अगले बार आयोजित होने वाली शोभायात्रा और भव्य हों इसके लिए अभी से ही तैयारी हमलोग तैयारी में जुट जाएं।

वहीं कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि अगली बार के लिए अभी से संकल्प लें कि इससे भी बेहतर शोभा यात्रा झंडा निकालेंगे। हम लोग आयोजन को और अच्छा करे इसके लिए अभी से प्रयास करे। पूरा हिंदू समाज एक हो कर गया कि शोभायात्रा को देश का सबसे बड़ा यात्रा बनाने के लिए पूरी ताक़त के साथ कार्य करें। पूरा गया राममय हो इसके लिए भी हम लोगो को गया शहर के साथ साथ गया के ग्रामीण क्षेत्र में भी कम करने की आवश्यकता है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, चंदन भदानी शशिकांत मिश्रा, देवोत्तम कुमार, , नवीन वर्मा, सुरज सिंह, नगर मंत्री शशि कुमार, रोहित भदानी,नवीन कुमार, मनीष सिंह मुन्ना सिंह, राम बारीक राजू रज्जक, अमित मोहन मिश्रा,अजय राजू आदि मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *