Start construction of Cardiac Tower by 15th May – Vaibhav Galaria | 15 मई तक शुरू करें कार्डियक टावर- वैभव गालरिया: बोले- 250 बेड का हॉस्पिटल शुरू होने से SMS हॉस्पिटल में मरीजों का कम होगा भार – Jaipur News


वैभव गालरिया ने अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने के आदेश दिए।

राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में बनाए गए कार्डियक टावर को 15 में तक आम जनता के लिए शुरू करने की तैयारी की जा रही है। नगरीय विकास और आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गलियां ने इसके आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जयपुर में बन रहे आईपीडी टावर के

.

  • 15 मई तक शुरू करें कार्डियक टावर

शासन सचिवालय में आईपीडी टावर और कार्डियक टावर के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वैभव गालरिया ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्डियक टावर का काम हर हाल में 15 मई तक पूरा करें।उन्होंने कहा कि इस मामले में हमे संवेदनशीलता पूर्वक सोचने करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कार्डियक टावर में 250 बेड का इंतजाम होने से न केवल मरीजों को राहत मिलेगी बल्कि, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में बढ़ रही मरीजों और तीमारदारों की संख्या में भी कमी आएगी। जिससे सभी मरीजों को समय रहते बेहतर उपचार मिल सकेगा।

गालरिया ने आईपीडी टॉवर के निर्माण को भी इस साल के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान, एसएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी, जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी देवेन्द्र गुप्ता सहित जेडीए के वरिष्ठ अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *