Stabbing in Kotwali police station area | कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी: विवाद के बाद मारपीट, बीचबचाव करने आए युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में किया भर्ती – Banswara News


पुलिस थाना कोतवाली जिला बांसवाड़ा।

शहर में एक शादी वाले घर से देररात को किसी काम से निकलकर वापसी कर रहे दो युवकों के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट कर दी। यहां बीच-बचाव में आए एक जने पर कथित चाकूवार पर मामला कोतवाली तक पहुंचा।

.

इस पर पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर जांच शुरू की है। इस संबंध में नागरवाड़ा निवासी चंद्रिका पत्नी कमलेश जोशी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शनिवार देररात को उनके भतीजे विश्वास और हेप्पी जोशी नया बस स्टैंड से घर लौट रहे थे। इस बीच, यहां नीलकंठ मंदिर के पास मेहुल, सुजल राठौड़, चिराग, अक्षय सोलंकी, यश आदि कुछ लड़के खड़ेथे। इन्होंने दोनों भाइयों को रोककर यह कहते हुए लात-घुसों से मारपीट शुरू कर दी कि हमें क्या देख रहा है। मौके पर गालीगलौज और शोरशराबे को सुनकर पड़ोस से नरेश पुत्र कनक बंजारा, उनकी बुआ समता जोशी, भावी जोशी और वे स्वयं दौड़े और बीच बचाव किया। इस दौरान एक आरोपी ने नरेश के सिर में चाकू मार दिया। जोशी ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह है। आरोपियों की धमकियों से आयोजन के बीच में विवाद करने की आशंका जताते हुए जोशी ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया। पुलिस ने केस दर्ज किया। तहकीकात सूरजपोल चौकी प्रभारी एसआई गोविंदसिंह कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *