राजधानी रायपुर में रात्रि गश्त में लापरवाही और चौक-चौराहों से जवानों के नदारद रहने की शिकायतों के बाद एसएसपी डॉ. संतोष सिंह रविवार रात 12:15 बजे दैनिक भास्कर के साथ रात्रि गश्त पर निकले। वे प्रत्येक गश्त पॉइंट पर खुद गए। इस दौरान कुछ जगह जवानों का रव
.
कुछ बातचीत में ऐसे मशगूल थे कि सड़क पर आने-जाने वालों पर नजर नहीं थीं। एसएसपी ने ऐसे जवानों को जमकर फटकार लगाई। चार जवानों को नोटिस जारी किया। जबकि मुस्तैद तीन जवानों की पीठ थपथपाते हुए प्रशंसा पत्र देने की बात कही। थानों की पेट्रोलिंग टीम को रिस्पांस टाइम सुधारने समेत एक दर्जन बिंदुओं पर निर्देश दिया।
एसएसपी तेलीबांधा तालाब से बाइक पर गश्त शुरू की। शहर के 51 गश्त पॉइंट होते हुए जयस्तंभ चौक पर रात 2:30 बजे गश्त खत्म की। उनके साथ आईपीएस अमन झा भी थे।
भास्कर ग्राउंउ पर डायल 112 की हकीकत जानने पीड़ित बनकर कंट्रोल रूम में फोन किया
डायल 112 की हकीकत पता करने एसएसपी ने निजी फोन नंबर से कॉल किया। उन्होंने चीखते हुए कहा कि मुझे दो लड़कों ने चाकू मार दिया। मुझे बचा लीजिए सर… जल्दी आइए..। मैं पुरानी बस्ती महामाया मंदिर के पास खड़ा हूं। 5 मिनट बाद डायल-112 की टीम का फोन आया और लोकेशन पूछी। लेकिन गाड़ी 17 मिनट में पहुंची। इसी तरह का पॉइंट पुरानी बस्ती थाने को दिया गया। थाने की पेट्रोलिंग 8 मिनट में पहुंच गई। एसएसपी सिंह ने ड्यूटी करने वाले सभी जवानों को डंडा साथ रखने का निर्देश दिया है। शहर की एंट्री में हथियार लैस जवानों की ड्यूटी लगाने को कहा।
भगत सिंह चौक : अंधेरे में थे जवान रात 12:30 बजे एसएसपी सिंह एसआरपी भगत सिंह चौक पहुंचे। दो सिपाहियों की ड्यूटी थी, पर कोई नहीं था। पेड़ के नीचे अंधेरे में जवान खड़ा था। उसे एसएसपी ने फटकार लगाई और नोटिस थमाया। रात 12:50 शास्त्री पर तीन जवान बातचीत मग्न खड़े थे। रात 1:10 बजे फाफाडीह चौक पहुंचे। वहां अंधेरे में एक जवान बैठकर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था।
अग्रसेन चौक : चेकिंग पाॅइंट खाली एसएसपी रात 1:30 बजे अग्रसेन चौक पहुंचे। वहां उपचुनाव के लिए चेकिंग पॉइंट लगा है। रात्रि गश्त के जवान चौक की बजाय चेकिंग टीम के साथ पंडाल में बैठे थे। गाड़ियों की जांच नहीं हो रही थी। एसएसपी ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने सड़क पर खड़े होकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया है। इसी तरह एनआईटी के सामने भी दो जवान कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे।
गोल चौक में मुस्तैद रहा जवान डीडी नगर गोल चौक पर दो जवानों की ड्यूटी थी। रात 1:50 बजे एक जवान मुस्तैदी के साथ खड़ा हुआ था। एसएसपी ने जवान की पीट थपथपाई और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की। जबकि दूसरा जवान रील देख रहा था। लाखेनगर चौक पर भी दोनों जवान मुस्तैद थे। उनकी भी एसएसपी ने प्रशंसा की। पुरानी बस्ती, टिकरापारा, कालीबाड़ी, मालवीय रोड में जवान तैनात थे।