SSC SI Recruitment 2024 Final Result Released | SSC एसआई भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी: चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, 5296 उम्मीदवार पास – Prayagraj (Allahabad) News


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। कुल 5296 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिनमें 455 महिलाएं शामिल हैं। एसएससी ने 2024 की भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टरके पदों

.

इस परीक्षा का कंप्यूटर आधारित परिणाम 8 अगस्त को जारी हुआ था, जिसमें 22,244 उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए थे। बाद में दो उम्मीदवार और जुड़ गए, जिससे कुल 22,246 अभ्यर्थियों का 15 से27 सितंबर के बीच मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन किया गया।

इन प्रक्रियाओं के बाद सोमवार रात अंतिम परिणाम जारी किया गया। कुल 5,296 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें से 5,122 उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में नियुक्तकिया जाएगा। इनमें 394 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस में 174 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 61 महिलाएं हैं।

दिल्ली पुलिस में पुरुष वर्ग के लिए सब-इंस्पेक्टर के 125 पद निर्धारित थे, लेकिन विभागीय कोटे के 12 पद खाली रह गए। इस कारण केवल 113 पदों पर ही नियुक्ति की जा सकी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *