SSB arrested smuggler from Indo-Nepal border | इंडो-नेपाल बॉर्डर से SSB ने तस्कर को किया अरेस्ट: किशनगंज में प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त, बदमाश को किया पुलिस के हवाले – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज में एसएसबी के जवानों ने मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी से मिली जानकारी के मुताबिक 19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देश पर ई समवाय सुखानी के जवानों ने कार्रवाई की है।

.

जवानों ने भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119 से लगभग एक किलोमीटर (भारत की ओर) यमुना रेलवे ब्रिज साबुंडागी के समीप एक मोटरसाइकिल चालक को रोकने के लिए कहा। वाहन चालक ने वाहन का गति को तेज कर भागने का प्रयास किया, मगर थोड़ी दूरी पर उसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया है।

मादक पदार्थ हुआ जब्त

व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 13 ग्राम एमडी नामक प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद हुआ है, जिसे एसएसबी ने जब्त कर लिया है। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम मोहम्मद शोएब आलम उम्र 35 वर्ष बताया है। जो सुखानी थाना क्षेत्र के ततपौआ के वॉर्ड संख्या-6 का रहने वाला है।

बदमाश को एसएसबी ने पुलिस को सौंपा

मामले पर जवानों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला है। इस कारण तस्कर को कागजी कार्रवाई करने के बाद मादक पदार्थ और अन्य सामग्री के साथ सुखानी थाना को आगे की कार्रवाई करने के लिए सौंप दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *