sridevi distributed money to the crew after the shoot of film chalbaaz | श्रीदेवी ने शूट के बाद क्रू को पैसे बांटे: फिल्म चालबाज के डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा, कहा- सेट से गायब हो गए थे सनी देओल

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीदेवी फिल्म चालबाज में डबल रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सनी देओल और रजनीकांत भी दिखे थे। ये फिल्म साल 1989 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर ने हाल ही में फिल्म के सेट से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि गाने की शूट से पहले सनी देओल गायब हो गए थे और एक्ट्रेस ने फीवर में अकेले गाना शूट किया था।

डांस करने के नाम पर गायब हो गए सनी देओल- पंकज

फिल्ममेकर पंकज पाराशर ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा कि एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग के बारे में जब सनी देओल को बताया गया कि उन्हें डांस करना है तो वो ये सुनकर पूरे दो घंटे के लिए सेट से गायब हो गए थे। श्रीदेवी सेट पर उनका इंतजार करती रह गई थीं।

फिल्म चालबाज में श्रीदेवी ने निभाया था डबल रोल

फिल्म चालबाज में श्रीदेवी ने निभाया था डबल रोल

श्रीदेवी ने नया डांस सीक्वेंस बनाने के लिए कहा- पंकज

डायरेक्टर ने आगे कहा कि इस गाने को तीन दिनों में शूट किया गया था। श्रीदेवी शूटिंग से पहले बहुत ज्यादा पैसों की मांग कर रही थीं। एक्ट्रेस ने कोरियोग्राफर सरोज खान को एक नया डांस सीक्वेंस डिजाइन करने का चैलेंज दिया था। जो पहले किसी गाने में न किया गया हो। इस पर तय किया गया था कि गाने में श्रीदेवी के साथ सनी देओल भी डांस करेंगे।

डांस से बचने के लिए सेट से गायब हो गए थे सनी देओल

डांस से बचने के लिए सेट से गायब हो गए थे सनी देओल

तबीयत खराब में भी की शूटिंग

पंकज पाराशर ने कहा- ‘हमने गाने की शूटिंग शुरू की, जब सनी के डांस करने की टाइम आया तो उन्होंने ब्रेक लिया और कहा कि मैं अभी बाथरुम से आता हूं। फिर वो 2 घंटे के लिए सेट से गायब हो गए थे। इस बीच श्रीदेवी उनका इंतजार करती रहीं, 2 घंटे बाद जब सनी वापस आए तब गाने को शूट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस की तबीयत भी ठीक नहीं थी। उनको बुखार हो गया था। लेकिन बीमार होने के बावजूद उन्होंने शूट पूरा किया था।’

श्रीदेवी ने बुखार में भी किया गाना शूट किया था।

श्रीदेवी ने बुखार में भी किया गाना शूट किया था।

पैक-्अप के बाद क्रू को पैसे बांटे

डायरेक्टर ने कहा, ‘शूट के दौरान श्रीदेवी की मां सेट पर ही मौजूद थीं, और अगर उनकी मां को पता चलता तो वह शूटिंग को रोक देतीं। इसलिए मैंने श्री से कहा कि वे अपनी माँ को मेकअप रूम में भेज दें। गाने की शूटिंग से श्रीदेवी इतनी खुश थीं कि उन्होंने पैक-अप के बाद क्रू को पैसे बांटे थे।’

रात के 2 बजे तक की शूटिंग

डायरेक्टर पंकज ने कहा, ‘श्रीदेवी ने रात के 2 बजे गाने का शूट पूरा किया था। मैंने 2 बजे उन्हें घर जाने के लिए कहा क्योंकि वह बीमार थीं, लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं नहीं जा रही हूं। बस मुझे 10 मिनट दीजिए, मैं वापस आ रही हूं’। श्रीदेवी नहा कर वापस आ गई। उनके हाथ में पैसों से भरा एक बैग था। उन्होंने शूट के बाद पूरी यूनिट को बुलाया और सभी को पैसे बांटे। वह इस गाने के शूट से बहुत खुश थीं।’

बाथ टब में डूबने से हुई थी एक्ट्रेस की मौत

बता दें, श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल के कमरे में बाथटब में डूबने से हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *