Srichandi temple management committee election will be held on January 12 | 12 जनवरी को होगा श्रीचंडी मंदिर प्रबंधक समिति का चुनाव: हापुड़ में दोनों गुट के प्रत्याशी वोट मांगने में जुटे – Hapur News

हापुड़। श्रीचंडी मंदिर प्रबंधक समिति का चुनाव 12 जनवरी को प्रस्तावित है। चुनाव बिगुल बजने के बाद दो गुट के प्रत्याशी आमने सामने है। श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप व श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है। श्रीचंडी मं

.

घर घर जाकर मांग रहे वोट

श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव में हार जीत को लेकर दोनों गुट के प्रत्याशी वोट मांगने में जुटे है। आगामी 12 जनवरी को मतदान होना है। श्रीचंडी धाम सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने घर-घर और दुकान-दुकान जाकर मतदाताओं से मिलकर अपने लिए समर्थन मांग की तो शाम को श्रीचंडी मंदिर सेवा ग्रुप ने तुलाराम की धर्मशाला में मतदाताओं के साथ मंथन किया। उन्होंने प्रत्याशियों की सभी मतदाताओं के समक्ष औपचारिक घोषणा की। ललित अग्रवाल ने पद और कार्यकारिणी सदस्य पर खड़े प्रत्याशियों का परिचय मतदाताओं और शहरवासियों से कराया। उन्होंने मंदिर के हित में होने वाले कार्यो के बारे में भी जानकारी दी।

श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप के प्रत्याशी

प्रधान पद पर संजय गुप्ता, उप-प्रधान पद पर जय प्रकाश वर्मा, मंत्री पद पर राजीव गर्ग, उपमंत्री पद पर अंकुर कंसल, कोषाध्यक्ष पद पर सुनील गर्ग, लेखा निरीक्षक पद पर गौरव अग्रवाल सर्राफ को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप के प्रत्याशी

प्रधान पद पर अशोक कुमार छारिया, उप-प्रधान पद पर लोकेश गुप्ता, मंत्री पद पर मोहित जैन, उप-मंत्री पद पर अमित गोयल, कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता, लेखा निरीक्षक पद पर दीपक गर्ग को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *