- Hindi News
- Sports
- Sri Lanka Vs South Africa T20 World Cup LIVE Score Updates | SL Vs SA Live
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2021 का वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका पारी के 15वें ओवर की आखिरी बॉल मिस्ट्री स्पिनर हसरंगा ने एडेन मार्क्ररम को क्लीन बोल्ड कर दिया।
साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के 142 रन के स्कोर का पीछा कर रही थी। श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए ये स्कोर डिफेंड करना असंभव सा था, लेकिन 23 साल के हसरंगा ने मैच जीतने की उम्मीद जगा दी।
14.6 पर मार्करम, 17.1 पर तेम्बा बावुमा और 17.2 बॉल पर ड्वेन प्रिटोरियस को आउट कर हसरंगा ने हैट्रिक ली। छोटे टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका के 6 गिर चुके थे और स्कोर था 112 रन। श्रीलंका को जीत दिखने लगी, 16 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को 30 रन चाहिए थे। बॉलर्स और फील्डर्स ने मेहनत की। लेकिन 142 का स्कोर काफी छोटा था और साउथ अफ्रीका एक गेंद बाकी रहते जीत गई।
15वें ओवर की आखिरी बॉल जिस पर मार्क्ररम क्लीन बोल्ड हुए
वही हसरंगा आज श्रीलंकाई टीम के कप्तान हैं और आज फिर टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। श्रीलंकाई टीम की एवरेज एज 27 साल है। सिर्फ एंजेलो मैथ्यूज ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 35 साल से ऊपर हैं।
सामने है साउथ अफ्रीका, जो पिछले वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाई। सुपर 12 राउंड से बाहर हो गई थी। लेकिन इस बार टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं, जो फॉर्म में हैं। जिससे अब इनकी टीम युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है।
दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स…
साउथ अफ्रीका Vs श्रीलंका
3 जून, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, न्यूयॉर्क
टॉस: 7:30 PM, मैच स्टार्ट : 8:00 PM
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 3 बार हराया
मैच की अहमियत- इस टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आज पहला मैच है। शुरुआत जीत के साथ करने का टारगेट है। हसरंगा के सामने कप्तानी को साबित करने की चुनौती है और साउथ अफ्रीका बड़ी जीत चाहेगी।
टॉस का रोल- मैच शाम को फ्लड लाइट के बीच शुरू होगा। टॉस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन टॉस जीतने वाला रनचेज करना चाहेगा।
स्टार्स पर नजरें…
क्विंटन डी कॉक: साउथ अफ्रीकन ओपनर डी कॉक अभी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। डी कॉक ने इस आईपीएल के 11 मैच में 250 रन बनाए है, लेकिन उन्होंने कई बार टीम को हारे मैच में जीत दिलाई है। वर्ल्ड कप में उन्होंने 18 मैच खेले हैं। 410 रन बनाए हैं। हाईएस्ट स्कोर 63 रन है। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ मैच पलटने वाली 63 रन की पारी भी शामिल है।
हेनरिक क्लासन : इस साल टी-20 के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। क्लासन विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सिक्स हिटिंग एबिलिटी उनको मजबूत बनाती है। मिडिल-लोअर आर्डर पर खेलते हुए वें साउथ अफ्रीका टीम को मजबूती दे सकते हैं। इस बार आईपीएल में क्लासन की मदद से हैदराबाद ने 3 बार 250+ का स्कोर खड़ा किया है। क्लासन ने आईपीएल के 16 मैच में 171 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 80* रन है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 4 मैच में 49 रन बनाए हैं, बेस्ट 21 रन है।
एनरिक नॉर्त्या : साउथ अफ्रीकन टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड के सबसे तेज पेसर एनरिक नॉर्त्या है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 10 मुकाबलों में 20 विकेट लिए हैं। नॉर्त्या ने बेस्ट गेंदबाजी नीदरलैंड टीम के खिलाफ 2022 वर्ल्ड कप में की थी। उन्होंने सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
एंजेलो मैथ्यूज : श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैें। वर्ल्ड कप में 29 मैच खेले हैं और 459 रन बनाए। बेस्ट स्कोर 73 रन हैं। मैथ्यूज ने इंडिया के खिलाफ 2010 के वर्ल्ड कप में 46 रन और ३ ओवर में 29 रन देकर ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैच जिताया था।
पथुम निसांका : श्रीलंकाई विस्फोटक ओपनर निसांका पॉवरप्ले का फायदा उठा सकते है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 15 मैच खेले हैं। 435 रन बनाए हैं। बेस्ट स्कोर 74 रन है।
कुसल मेंडिस: वनडे वर्ल्ड कप में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर लाने वाले कुसल मेंडिस ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में 113 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए थे। टी-20 में इस बार टीम को उनसे उम्मीदें हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के 8 मुकाबलों में 223 रन बनाए हैं। बेस्ट स्कोर 79 रन है।
वेदर रिपोर्ट- श्रीलंका और साउथ अफ्रीका मैच में तापमान करीब 25 डिग्री के आस-पास रहेगा। बारिश होने के चांस है। लेकिन बारिश मैच को प्रभावित नहीं करेगी।
श्रीलंका- साउथ अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालेज, मथिश पथिराना, दिलशान मदुशंका। साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), जेराल्ड कूट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स। |