Sri Lanka Vs Nepal in T20 World Cup | टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका Vs नेपाल: बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी; पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला श्रीलंका और नेपाल के बीच बारिश की वजह से देर से शुरू होगी। श्रीलंका और नेपाल के बीच मुकाबला फ्लोरिडा के लॉर्डहिल में सेंट्रल बोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम पर खेला जाना है। इस स्टेडियम पर वर्ल्ड कप का यह पहला मुकाबला होगा। श्रीलंका और नेपाल आज तक किसी भी फॉर्मेट में एक दूसरे से नहीं भिड़ी हैं। ग्रुप-डी में श्रीलंका का यह तीसरा मुकाबला होगा। वहीं, नेपाल अपना दूसरा मैच खेलेगी। अभी तक दोनों को भी जीत नहीं मिली है।

श्रीलंका को मैच जीतना जरूरी
श्रीलंका अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर है। टीम को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम का नेट रन रेट भी -0.77 का है। अगर श्रीलंका यह मैच हारता है तो वह टॉप-8 की रेस से बाहर हो जएगा। वहीं, नेपाल को सिर्फ एक ही मैच में हार मिली है। टीम के पास वापसी करने का मौका है।

श्रीलंका के कप्तान हसरंगा टॉप विकेट टेकर
श्रीलंका के कप्तान वानिन्दु हसरंगा टी-20 में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 67 मैचों में 6.85 की इकोनॉमी से 108 विकेट लिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले दो मुकाबलों में हसरंगा ने 2-2 विकेट झटके हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 47 रन की शानदार पारी खेली थी। वह, कुल 50 टी-20 मुकाबले में 1281 रन बना चुके हैं। हालांकि, दोनों के अच्छे प्रद्रर्शन के बावजूद टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है।

नेपाल के कप्तान रोहित के पास लंबी पारी खेलने की क्षमता
नेपाल के कप्तान रोहित कुमार पौडेल ने अभी तक कुल 50 मुकाबलों में 1143 रन बनाए हैं। वह 123.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 35 रन बनाए। वहीं, बैटिंग ऑलराउंडर कुशाल मल्ला तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने 40 टी-20 मुकाबलों में 780 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। उन्होंने कनाडा के खिलाफ हुए वॉर्मअप में 37 रन की पारी खेली थी।

पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती आई है। पावरप्ले का फायदा उठाया जा सकता है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेना बेहतर विकल्प है। यहां का एवरेज स्कोर 165-170 रन है।

पॉसिबल प्लेइंग-11

श्रीलंका- वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कमिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और नुवान थुषारा।

नेपाल- रोहित कुमार (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, कुशाल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, सागर धाकल।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *