Sri Lanka beat Bangladesh by 7 wickets in the first T20 match | श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया: प्लेयर ऑफ द मैच कुसल मेंडिस ने 73 रन बनाए; तीक्षणा को 2 विकेट

पल्लेकेले2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कुसल मेंडिस वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। - Dainik Bhaskar

कुसल मेंडिस वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज हराने के बाद टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी हरा दिया। गुरुवार को पल्लेकेले में श्रीलंका ने बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए। श्रीलंका ने 19 ओवर में 3 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

श्रीलंका से विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ने 73 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। गेंदबाजी में स्पिनर महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए।

कुसल मेंडिस ने फिफ्टी लगाई।

कुसल मेंडिस ने फिफ्टी लगाई।

बांग्लादेश की मजबूत शुरुआत टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। परवेज हसन इमोन और तंजिद हसन तमीम ने 5वें ओवर तक टीम का स्कोर 46 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर तंजिद 16 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तान लिट्टन दास भी ज्यादा देर नहीं टिके और 11 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद इमोन भी 38 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। तौहिद हृदॉय भी 10 ही रन बना सके। टीम ने 100 रन से पहले 4 विकेट गंवा दिए।

श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए।

श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए।

नईम ने 150 के पार पहुंचाया नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे मोहम्मद नईम 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने मेहदी हसन मिराज (29 रन) और शमीम हुसैन (14 रन) के साथ मिलकर टीम को 154 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। नुवान थुषारा, दासुन शनाका और जेफरी वांडरसे को 1-1 विकेट मिला।

मोहम्मद नईम ने 32 रन बनाए।

मोहम्मद नईम ने 32 रन बनाए।

श्रीलंका की तेज शुरुआत 155 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी होम टीम को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 5वें ओवर में ही टीम को 75 रन के पार पहुंचा दिया। निसांका 16 गेंद पर 42 रन बनाकर पावरप्ले में ही आउट हो गए। कुसल परेरा ने फिर मेंडिस के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।

परेरा 25 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कुसल मेंडिस ने फिफ्टी लगाई और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। वे 73 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में अविष्का फर्नांडो ने 11 और चरिथ असलंका ने 8 रन बनाकर टीम को 19 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज और रिशाद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

श्रीलंका के ओपनर्स ने 78 रन की पार्टनरशिप की।

श्रीलंका के ओपनर्स ने 78 रन की पार्टनरशिप की।

13 जुलाई को दूसरा टी-20 श्रीलंका ने पहला टी-20 जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच 13 जुलाई को दाम्बुला और तीसरा मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। श्रीलंका ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज 2-1 और टेस्ट सीरीज 1-0 के अंतर से हराई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *