SRH vs LSG IPL Live Score Update | KL Rahul Quinton de Kock Ravi Bishnoi | IPL में आज हैदराबाद vs लखनऊ: LSG को अब तक नहीं हरा सकी SRH, दोनों पॉइंट्स टेबल के टॉप-5 में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी।

SRH और LSG दोनों का सीजन में आज 12वां मैच रहेगा। दोनों टीमों को 11 में से 6 मैच में जीत और 5 में हार मिली। बेहतर रन रेट के कारण हैदराबाद चौथे और लखनऊ पांचवें नंबर पर है। आज का मैच जीतने वाली टीम के क्वालिफाई करने के चांस बढ़ जाएंगे।

लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ 100% मुकाबले जीते
हैदराबाद IPL में अब तक लखनऊ को नहीं हरा सकी है। हैदराबाद और लखनऊ के बीच लीग में अब तक 3 मुकाबले खेले गए। सभी लखनऊ ने जीते। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक मैच खेला गया। इसे लखनऊ ने 7 विकेट से जीता था।

ट्रैविस हेड के नाम SRH से सबसे ज्यादा रन
हैदराबाद के बल्लेबाज इस सीजन अच्छे फॉर्म में हैं। तीन बल्लेबाजों ने तो 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। हेड 444 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजों में टी नटराजन और कप्तान पैट कमिंस अच्छा कर रहे हैं। नटराजन 15 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

राहुल लखनऊ के टॉप स्कोरर
लखनऊ में भी कप्तान केएल राहुल के अलावा मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन भी शानदार बैटिंग कर रहे हैं। तीनों के नाम 300 से ज्यादा रन है। राहुल ने 11 मैचों में 431 रन बनाए हैं, वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बॉलिंग में यश ठाकुर टॉप पर हैं। उन्होंने 11 विकेट झटके हैं।

पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस स्टेडियम में अभी तक 75 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 34 मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम और 41 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते।

वेदर कंडीशन
हैदराबाद में 8 मई को बारिश की 40% संभावना है। हालांकि दिन में हलकी धूप भी रहेगी। टेम्परेचर 26 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : अर्शिन कुलकर्णी।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितिश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
इम्पैक्ट : सनवीर सिंह।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *