SRH Vs GT IPL LIVE Score Update; Shubman Gill | Pat Cummins Sai Sudharsan | IPL में आज हैदराबाद vs गुजरात: GT ने SRH के खिलाफ 4 में से 3 मुकाबले जीते; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 66वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। मैच हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में गुजरात अपने घर में 7 विकेट से जीता था।

GT पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हैदराबाद के 12 मैचों में 7 जीत और 4 हार से 14 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। दूसरी ओर गुजरात टेबल में 8वें नंबर पर है। टीम के 13 मैचों में 5 जीत और 7 हार से 11 पॉइंट्स हैं। टीम का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

हेड टु हेड में गुजरात आगे
हैदराबाद और गुजरात के बीच अब तक 4 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 3 गुजरात और महज 1 हैदराबाद ने जीता। दोनों टीमों के बीच आखिरी तीनों मैच गुजरात ने जीते हैं। वहीं, दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।

हेड के नाम SRH से सबसे ज्यादा रन
हैदराबाद के बल्लेबाज इस सीजन अच्छे फॉर्म में हैं। दो बल्लेबाजों ने तो 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। हेड 533 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजों में टी नटराजन 15 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

साई सुदर्शन ने GT के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
GT टीम का इस सीजन परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। टीम में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नहीं है। साई सुदर्शन ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 12 मैचों में 527 रन है। बॉलिंग लिस्ट में मोहित शर्मा टॉप पर हैं। उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस स्टेडियम में अभी तक 76 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 34 मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम और 42 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाइएस्ट टीम स्कोर 277/3 हैं, जो हैदराबाद ने इसी साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन
हैदराबाद में 16 मई को बारिश की 16% आशंका है। दिन में बादल भी रहेंगे। टेम्प्रेचर 36 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, नितिश रेड्‌डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, विजयकांत।
इम्पैक्ट प्लेयर : अभिषेक शर्मा।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
इम्पैक्ट प्लेयर : संदीप वॉरियर।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *