srael Iran War Ceasefire LIVE Update; Tel Aviv Tehran Nuclear Site | Netanyahu Khamenei Trump | नाटो समिट में ट्रम्प बोले- ईरान बहादुरी से जंग लड़ा: अब उसे नुकसान से उबरने की जरूरत, इसलिए ऑयल बेचने से नहीं रोकूंगा


  • Hindi News
  • International
  • Srael Iran War Ceasefire LIVE Update; Tel Aviv Tehran Nuclear Site | Netanyahu Khamenei Trump

तेहरान/तेल अवीवकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
नीदरलैंड्स में बुधवार को नाटो समिट के दौरान मीडिया से बात करते डोनाल्ड ट्रम्प - Dainik Bhaskar

नीदरलैंड्स में बुधवार को नाटो समिट के दौरान मीडिया से बात करते डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को नीदरलैंड्स में नाटो समिट के दौरान कहा कि ईरान ने जंग में बहादुरी दिखाई। वे ऑयल का कारोबार करते हैं। मैं चाहूं तो इसे रोक सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता।

उन्होंने कहा कि ईरान को जंग के बाद नुकसान से उबरने के लिए ऑयल बेचने की जरूरत है। अगर चीन, ईरान से ऑयल खरीदना चाहते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। ट्रम्प ने कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच अगले हफ्ते बातचीत होगी।

इससे पहले मंगलवार को NATO समिट के लिए जाते वक्त भी ट्रम्प ने कहा कि चीन अब ईरान से ऑयल खरीद सकता है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चीन अमेरिका से भी ऑयल खरीदेगा।

हालांकि व्हाइट हाउस अधिकारी ने साफ किया था कि यह ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों में राहत का ऐलान नहीं था। बता दें कि ईरान-इजराइल में 12 दिन चली जंग के बाद ट्रम्प ने मंगलवार को सीजफायर का ऐलान किया था।

ईरान-इजराइल जंग से जुड़ी 5 तस्वीरें…

लेबनान के बेरूत में बुधवार को इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर के बाद जश्न मनाती महिलाएं।

लेबनान के बेरूत में बुधवार को इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर के बाद जश्न मनाती महिलाएं।

लेबनान के बेरूत में बुधवार को महिलाओं ने ईरान के सपोर्ट में मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने ईरानी इस्लामी क्रांति के नेता रुहोल्ला खोमैनी और सुप्रीम लीडर खामेनेई के पोस्टर लहराए।

लेबनान के बेरूत में बुधवार को महिलाओं ने ईरान के सपोर्ट में मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने ईरानी इस्लामी क्रांति के नेता रुहोल्ला खोमैनी और सुप्रीम लीडर खामेनेई के पोस्टर लहराए।

लेबनानी महिलाओं ने ईरान के सपोर्ट में मार्च के दौरान ईरान, लेबनान और उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह का झंडा लहराया।

लेबनानी महिलाओं ने ईरान के सपोर्ट में मार्च के दौरान ईरान, लेबनान और उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह का झंडा लहराया।

सीजफायर की घोषणा के बाद ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमले के इजराइल के बीर्शेबा शहर में डैमेज इमारत की तस्वीर।

सीजफायर की घोषणा के बाद ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमले के इजराइल के बीर्शेबा शहर में डैमेज इमारत की तस्वीर।

ट्रम्प ने बुधवार को नाटो समिट के दौरान कहा कि ईरानी अधिकारियों को देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए ऑयल के पैसे की जरूरत होगी। चीन, ईरान से ऑयल खरीदता है तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।

ट्रम्प ने बुधवार को नाटो समिट के दौरान कहा कि ईरानी अधिकारियों को देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए ऑयल के पैसे की जरूरत होगी। चीन, ईरान से ऑयल खरीदता है तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।

इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

अभी

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू बोले- ट्रम्प को फरवरी में हमले का प्लान बताया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उन्होंने फरवरी में व्हाइट हाउस की यात्रा के दौरान ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान पर हमले का प्लान बता दिया था।

नेतन्याहू ने यरुशलम में कैबिनेट मीटिंग से पहले कहा, ‘मैंने हमले का दो प्लान शेयर किया था। एक अमेरिका के साथ और दूसरा अमेरिका के बिना। मैंने साथ देने या न देने का फैसला ट्रम्प पर छोड़ा था।’

दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नीदरलैंड में नाटो समिट में मीडिया से कहा कि ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के कारण 12 दिनों तक चली ईरान-इजराइल जंग रुकी।

उन्होंने कहा, ’12 दिनों के दौरान ईरान नर्क से गुजरा, जिसके कारण उसे परमाणु हथियार बनाने की इच्छा छोड़नी पड़ी। अगर ईरान ने फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू किया तो हम फिर हमला करेंगे।’

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू ने जंग में इजराइल की जीत का दावा किया

ईरान और इजराइल दोनों सीजफायर की पुष्टि कर चुके हैं और जंग में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि ईरान के खिलाफ इजराइल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जो पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी।

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उनका देश न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेगा। उन्होंने कहा- ‘हमने इस तकनीक को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। हमारे वैज्ञानिकों ने बलिदान दिए हैं।’ ईरान की राजधानी तेहरान में कल विक्ट्री सेलिब्रेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था।

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान ने इजराइल पर कुल 550 मिसाइलें और 1000 ड्रोन दागे थे

इजराइल के मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सर्विस ने बताया है कि 12 दिनों के दौरान ईरानी हमलों में कुल 28 इजराइली मारे गए और 3000 से ज्यादा घायल हुए।

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, युद्ध के दौरान ईरान ने इजराइल पर लगभग 550 बैलिस्टिक मिसाइलें और लगभग 1000 ड्रोन दागे, जिनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया।

आबादी वाले इलाकों में कम से कम 31 बैलिस्टिक मिसाइलें गिरीं। एक ड्रोन ने एक घर पर हमला किया।

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह बोला- ईरान ने इजराइल पर रुहानी जीत दर्ज की

लेबनान के उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल के खिलाफ ईरान की जीता का दावा किया है। हिजबुल्लाह ने कहा कि ईरान ने 12 दिन की जंग में इजराइल पर सटीक हमले करके रुहानी जीत हासिल की।

हिजबुल्लाह ने कहा कि यह जीत इस इलाके में अमेरिकी दबदबे और इजराइली घमंड के खिलाफ एक नए युग की शुरुआत है।

07:54 PM25 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान बोला- युद्ध नीति फेल है, दुनिया डिप्लोमेसी की ओर लौटे

ईरान ने दुनिया भर के देशों से डिप्लोमेसी की ओर लौटने की अपील की है। ईरान ने कहा कि उसके शांतिपूर्ण न्यूक्लियर प्रोग्राम रोकने के लिए धमकी, डराने और मिलिट्री ताकत इस्तेमाल करने की कोशिशें नाकाम रही हैं। ईरान ने जोर देकर कहा कि युद्ध की नीति फेल हो चुकी है और अब कूटनीति ही रास्ता है।

ईरान की तरफ से यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ दिन पहले उसकी संसद ने UN की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ सहयोग रोकने का बिल पास किया। हालांकि, इस बिल को अभी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की मंजूरी मिलनी बाकी है।

06:51 PM25 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइली हमलों में ईरान के कुल 627 लोग मारे गए

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसैन केरमनपौर ने बताया कि इजराइल के हमलों में 627 ईरानी लोगों की मौत हुई और 4,870 लोग घायल हुए। सबसे ज्यादा नुकसान तेहरान में हुआ, इसके बाद केरमनशाह और अन्य शहरों में भी कई लोग मारे गए। केरमनपौर ने कहा कि 86% लोग हमले की जगह पर ही मारे गए, जबकि बाकी ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा।

06:34 PM25 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइली हमले में घायल ईरानी कमांडर अली शादमानी की मौत

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) कमांड सेंटर के प्रमुख अली शादमानी की इजराइल के सैन्य हमलों में घायल होने की वजह से मंगलवार को मौत हो गई। ईरानी सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि की। शादमानी की मौत के बाद रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कमांड सेंटर ने इजराइल से बदला लेने की बात कही है।

06:33 PM25 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प बोले- ईरान ने कतर में अमेरिकी एयर बेस पर 14 मिसाइलें दागी थीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान 22 जून को कतर में अमेरिकी एयर बेस पर हमले की जानकारी दी। ट्रम्प ने बताया कि कतर में अल उदीद एयर बेस पर ईरान ने 14 हाई-एंड मिसाइलें दागी थीं।

ट्रम्प ने कहा, ‘उन्होंने (ईरानियों) हमले से पहले हमें चेतावनी दी। उन्होंने पूछा कि क्या एक बजे तक हमला ठीक रहेगा? हमने कहा कि कोई बात नहीं। चेतावनी मिलते ही हमने एयर बेस खाली करवा दिया। वहां सिर्फ गनर थे, जिन्होंने 14 में से चौदह मिसाइलें मार गिराईं।’

कतर में अमेरिका का अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस मिडिल ईस्ट में उसका सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है। यहां 8 से 10 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ईरान ने 21 जून को अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के जवाब में यहां अटैक किया था।

06:33 PM25 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान से कल 296 भारतीय, 4 नेपाली नागरिक भारत पहुंचे

ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर के बाद भी ईरान से भारतीय नागरिकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को X पर एक पोस्ट में कहा, ’25 जून को 4:30 बजे ईरान के मशहद से नई दिल्ली पहुंची एक स्पेशल फ्लाइट से 296 भारतीय और 4 नेपाली नागरिकों को ईरान से निकाला गया।’

ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 3154 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है। ईरान में भारतीय दूतावास ने घोषणा की है कि वह भारतीय नागरिकों के लिए अपना रेस्क्यू ऑपरेशन धीरे-धीरे खत्म कर देगा, क्योंकि अब वहां जंग के हालात खत्म हो गए हैं।

06:32 PM25 जून 2025

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ईरान और इजराइल स्कूली बच्चों की तरह लड़ते हैं

ट्रम्प ने नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान प्रेस को दिए गए बयान में ईरान और इजराइल के बीच लड़ाई की तुलना बच्चों के लड़ाई से की। उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ है, जैसे स्कूल के मैदान में दो बच्चे लड़ते हैं। आप उन्हें तुरंत रोक नहीं सकते। उन्हें 2-3 मिनट तक लड़ने दें, फिर उन्हें रोकना आसान हो जाएगा।’

अमेरिकी राष्ट्रपति बयान दे ही रहे थे कि नाटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट ने उन्हें ईरान-इजराइल का ‘डैडी’ कह दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूट ने कहा, ‘और फिर डैडीको कभी-कभी सख्त भाषा का इस्तेमाल करना पड़ता है।’ इस पर ट्रम्प ने जवाब दिया, ‘आपको हर बार सख्त भाषा का इस्तेमाल करना होगा।’

हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए नाटो सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट (बाएं) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (दाएं) ।

हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए नाटो सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट (बाएं) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (दाएं) ।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *