छापेमारी कर विशेष टीम ने बरामद किया स्प्रिट ।
औरंगाबाद के दाउदनगर में शनिवार को पटना मुख्यालय के विशेष टीम द्वारा गठित मध्य निषेध इकाई सीआईडी ने छापामारी कर एक सफेद रंग के टाटा 407 पिकअप पर से लदा 40-40 लीटर के कुल 30 गैलन बरामद किया है। जिसमें लगभग 1200 स्प्रिट बरामद किया गया है। मध्य निषेध इका
.
क्या बोली पुलिस
छापामारी के दौरान एक टाटा 407 पिकअप पर लदे 1200 लिटर स्प्रिट बरामद किया गया है। इससे लगभग 10000 लीटर देशी एवं विदेशी नकली शराब निर्माण किया जा सकता है। बता दे कि नकली शराब के कारण आए दिन बिहार में लोगों की मौत हो रही है। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस बताए हुए जगह पर पहुंची तो गाड़ी खड़ी थी। उसमें कोई सवार नहीं था। गाड़ी को एवं जप्त कर एवं स्प्रिट को बरामद कर कानून कार्रवाई के लिए दाउदनगर पुलिस को सौंप दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वाहन एवं स्प्रिट किसी स्थानीय शराब माफिया का है। यह छापामारी अभियान से शराब माफियायों में हड़कंप मच गई है। दाउदनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि लगतार शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा।