Spicejet Share Price; Delhi High Court | Kalanithi Maran Ajay Singh | स्पाइसजेट के शेयर में आज करीब 5% की तेजी रही: कल दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पाइसजेट के प्रमोटर को दी थी राहत, नहीं भरने होंगे ₹579 करोड़

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आज स्पाइसजेट के शेयर में करीब 5% की तेजी देखने को मिल रही है। शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग में शेयर 4.90% की तेजी के साथ 62.67 के स्तर पर बंद हुआ।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बीते दिन 17 मई को हाईकोर्ट ने उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें कलानिधि मारन को ₹579 करोड़ ब्याज के साथ लौटाने का स्पाइसजेट और उसके मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह को निर्देश दिया गया था। यह फैसला नकदी की कमी से जूझ रही एयरलाइन के लिए राहत लेकर आया है। इसी का असर आज एयरलाइन के शेयर में देखने को मिला।

स्पेशल ट्रेडिंग में शेयर 4.90% की तेजी के साथ 62.67 के स्तर पर बंद हुआ।

स्पेशल ट्रेडिंग में शेयर 4.90% की तेजी के साथ 62.67 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर ट्रांसफर विवाद से जुड़ा है यह मामला
कलानिधि मारन और स्पाइसजेट प्रोमोटर अजय सिंह के बीच एग्रीमेंट के चलते 2015 में विवाद शुरू हुआ था। एग्रीमेंट के तहत, सन नेटवर्क और काल एयरवेज के मालिक कलानिधि मारन ने स्पाइसजेट से 58.46% हिस्सेदारी अजय सिंह को ट्रांसफर की थी।

इसके तहत मारन और काल एयरवेज को वॉरंट और प्रेफरेंस शेयर मिलने वाले थे, जो उनको कभी मिले ही नहीं। इसके बाद 2018 में आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने मारन के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके तहत मारन को ब्याज सहित ₹579 करोड़ मिलने थे।

स्पाइसजेट को इस मामले के तहत ₹329 करोड़ की बैंक गारंटी और ₹250 करोड़ कैश के तहत देने का निर्देश दिया गया था। इस लिहाज से 30 महीने में 12% ब्याज के आधार पर स्पाइसजेट को ₹308 करोड़ देने थे। इसके साथ ही एयरलाइन को ₹270 करोड़ के कंपल्सरी रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर इश्यू करने थे। अगर स्पाइसजेट ये पैसा नहीं दे पाती है, तो मारन को 18% ब्याज के आधार पर ये पैसे मिलने थे।

एक साल में स्पाइसजेट के शेयर ने 112% का रिटर्न
पिछले 5 दिनों में स्पाइसजेट के शेयर 13.74% की तेजी देखने को मिली है। जबकि, 6 महीने में 64.57% और इस साल अब तक (YTD) शेयर 3.35% ही चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो स्पाइसजेट के शेयर ने 112.08% का रिटर्न दिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *