हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर हंगाम करते परिजन।
हरियाणा में करनाल के अराईपुरा रोड पर सोमवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि डंफर बाइक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया और घर्षण से बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच
.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में ले लिया । पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और रात को ही डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं वारादात के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जें में लेकर आरोपी चालक की तालाश शुरू कर दी है।

मौके से डंपर को कब्जे में लेती पुलिस व परिजन।
तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को रौंदा
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो घरौंडा के पीर बड़ौली गांव का रहने वाला था। सुनील सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे करनाल से अपने काम से घर लौट रहा था। जैसे ही वह अराईपुरा रोड के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुनील सड़क पर गिर गया और डंफर उसके ऊपर से निकल गया। बाइक डंफर के नीचे फंस गई और घसीटते हुए उसमें आग लग गई। चालक ने गाड़ी कुछ दूरी पर रोकी और मौके से फरार हो गया।

परिजनों को समझाती पुलिस।
लोगों ने दी पुलिस को सूचना, शव भेजा गया मोर्चरी हाउस
घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक व डंफर को कब्जे में लिया। वहीं इस दौरान परिजनों ने डंपर चालक की लापरवाही को लेकर रात को जमकर हंगामा किया और शव उठाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों ने आश्वासन दिया तो परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए। जिसके बाद रात को ही पुलिस ने शव को कब्जें लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया।

शव को कब्जे में लेकर जाती पुलिस।
परिवार में मचा कोहराम, सबसे छोटा बेटा था सुनील
मृतक के पिता पालाराम ने बताया कि उनके चार बेटे हैं और सुनील सबसे छोटा था। वह रिफाइनरी के आरएमसी प्लांट में मजदूरी करता था और रोजाना देर रात घर लौटता था। सोमवार को भी वह काम से लौट रहा था, लेकिन अराईपुरा रोड पर जगदम्बा राइस मिल के सामने डंफर ने उसे कुचल दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सुनील अविवाहित था और परिवार का सबसे चहिता बेटा था।

शव को शव वाहन में रखवाती पुलिस।
जांच में जुटी पुलिस, चालक की तलाश जारी
पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी विपिन कुमार का कहना है कि मौके के हालात देखकर प्रतीत होता है कि डंफर की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था। फिलहाल हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
