Special trains will run on Diwali and Chhath Puja. | दिवाली व छठ पूजा पर चलेगी स्पेशल ट्रेन: रेलवे ने बांद्रा-बढ़नी के बीच की शुरू; रतलाम स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज – Ratlam News


वेस्टर्न रेलवे द्वारा आगामी दिवाली एवं छठ पूजा के त्‍योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी स्टेशनों के बीच स्पेशल किराए के साथ चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। यह ट्रेन दोनों

.

कब कहां से निकलेगी ट्रेन ट्रेन संख्या 05033 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल बढ़नी से 9 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक चलेगी। प्रत्येक गुरुवार बढ़नी से 21.30 बजे रवाना होगी। शनिवार को 06.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन रतलाम में शुक्रवार को 19.20 बजे आएगी। 19.30 बजे रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 05034 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी वीकली स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। प्रत्येक शनिवार बांद्रा टर्मिनस से 9.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन 22.15 बजे बढ़नी पहुंचेगी। यह ट्रेन शनिवार को रतलाम 20.15 बजे आएगी। 20.25 रवाना होगी।

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा और बलरामपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *