Special trains will run between Valsad-Danapur on Holi | होली पर वलसाड-दानापुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें: उत्तर भारत की रेगुलर ट्रेनें पैक्ड हुईं तो पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की – Gujarat News


होली के चलते कई ट्रेनें 10 मार्च से रिग्रेट हो चुकी हैं।

आगामी 14 मार्च को होली का त्योहार होने के कारण सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उधना-दानापुर एक्सप्रेस, उधना-वाराणसी एक्सप्रेस, उधना-बनारस एक्सप्रेस, वाराणसी महामना एक्सप्रेस और अहमदाबाद-प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी ट्रे

.

09117/18 उधना-सूबेदारगंज स्पेशल 09117/18 स्पेशल 7 मार्च से 27 जून तक हर शुक्रवार उधना से सुबह 5.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। वापसी में यह 8 मार्च से 28 जून तक हर शनिवार शाम 7.25 बजे सूबेदारगंज से चलेगी।

09045/46 उधना-पटना स्पेशल ट्रेन संख्या 09045/46 स्पेशल 7 मार्च से 27 जून तक हर शुक्रवार उधना से सुबह 8.35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह 8 मार्च से 28 जून तक पटना से हर शनिवार दोपहर 1.5 बजे चलेगी।

09025/26 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 09025/26 वलसाड-दानापुर-वलसाड होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से 30 जून तक हर सोमवार वलसाड से सुबह 8.40 बजे रवाना होकर सुबह 9.30 बजे भेस्तान रुकेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 4 मार्च से 1 जुलाई तक हर मंगलवार दानापुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *