Special cabinet meeting of Jammu and Kashmir government in Pahalgam today | पहलगाम में आज जम्मू-कश्मीर सरकार की स्पेशल कैबिनेट मीटिंग: CM उमर पहली बार श्रीनगर या जम्मू से बाहर मीटिंग करेंगे; आतंकवाद के खिलाफ संदेश देना मकसद

  • Hindi News
  • National
  • Special Cabinet Meeting Of Jammu And Kashmir Government In Pahalgam Today

नई दिल्ली/श्रीनगर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में मंगलवार को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग होगी। यह पहली बार है जब उमर सरकार के इस सरकार के कार्यकाल के दौरान कैबिनेट की बैठक सामान्य ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर या शीतकालीन राजधानी जम्मू के बाहर होगी।

मीटिंग का एजेंडा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के मकसद से सरकार ने यहां पर कैबिनेट मीटिंग करने का फैसला किया है। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले के बाद से पहलगाम में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। यहां कैबिनेट मीटिंग के जरिए उमर सरकार आतंकवाद के खिलाफ मैसेज देगी और बताएगी कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

अब्दुल्ला ने 2009 से 2014 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान उत्तर कश्मीर के गुरेज, माछिल, तंगधार और जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ क्षेत्रों जैसे दूरदराज के इलाकों में कैबिनेट की बैठकें की थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *