SP transferred three police personnel | एसपी ने किए तीन पुलिस कर्मियों के तबादले: संजय कुमार गुप्ता बनाए गए प्रभारी एसओजी, अनुज त्रिपाठी बनाए गए प्रभारी सर्विलांस सेल – Gonda News

गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा देर रात कई पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। एसपी ने शादाब आलम को प्रभारी एसओजी और सर्विलांस के पद से हटा दिया है, और अब वह केवल गोंडा साइबर सेल के प्रभारी के तौर पर कार्य करेंगे।

.

एसपी विनीत जायसवाल ने निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम बना दिया है। इसके अलावा, निरीक्षक अमित कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। वहीं, उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी को पुलिस लाइन से प्रभारी सर्विलांस सेल नियुक्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक का उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत करना

कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है। बीते दिनों युवती हत्याकांड का खुलासा न कर पाने के कारण कटरा बाजार थाना अध्यक्ष निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को हटाकर प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया था।

हत्याकांड की जल्द सुलझने की उम्मीद

प्रभारी एसओजी बनने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि हत्याकांड का जल्द खुलासा गोंडा पुलिस द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही गैर जनपद से तबादला होकर गोंडा आए निरीक्षक और उप निरीक्षक को भी एसपी ने अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया है।

न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे नए अधिकारी

उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी को प्रभारी सर्विलांस सेल बनाया गया है, जहां वे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ बड़ी घटनाओं को खोलने में मदद करेंगे। वहीं, निरीक्षक अमित कुमार तिवारी जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर ध्यान देंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एसपी की प्राथमिकता – फरियादियों का शीघ्र समाधान

गोंडा एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि पुलिस कर्मियों के तबादले और नियुक्तियों का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है। जिले में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं का समाधान थाने स्तर पर शीघ्र किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *