SP took the meeting of District Child Welfare Protection Committee | एसपी ने ली जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक: स्पा सेंटर का किया जाएगा सत्यापन; दिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश – Katni News


कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति और वन स्टाप सेंटर समन्वय समिति की बैठक में जिले में संचालित स्पा सेंटरों सत्यापन कराने के लिए कहा है। एसपी ने कहा कि स्पा सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों की पदस्थापना के संबंध में सू

.

एसपी ने कहा कि स्पा सेंटर का नियमित अंतराल पर निरीक्षण करने, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस, नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त जांच टीम बनाई जाए। ऐसे स्पा सेंटर जिनका न तो पंजीकरण है और बिना किसी वैध सूचना के अवैध रूप से स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने वैध स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के लिए कहा है। साथ ही सीसीटीवी रिकॉर्डिंग एक महीने उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए हैं।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, सीएसपी ख्याति मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला, महिला बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेति, महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *