SP Rural Chirag Jain spoke in the Chaupal of Azamgarh | आजमगढ़ की चौपाल में बोले एसपी ग्रामीण चिराग जैन: प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाले बक्से नहीं जाएंगे, सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है शिकार – Azamgarh News

आजमगढ़ में साइबेरियन पक्षियों के शिकार को रोकने के लिए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने लगाई चौपाल।

आजमगढ़ की सगड़ी तहसील के अजमतगढ़ के ताल सलोना में प्रतिवर्ष सर्दी के मौसम में बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी आते हैं। साइबेरिया से आने वाले इन पक्षियों का स्थानीय लोग शिकार कर इन्हें बाजारों में बेंच देते हैं। एक दिन पूर्व आधा दर्जन प्रवासी पक्षियों

.

आजमगढ़ के जीयनपुर में लगी चौपाल में उपस्थित ग्रामीण।

आजमगढ़ के जीयनपुर में लगी चौपाल में उपस्थित ग्रामीण।

जिले में प्रवासी पक्षियों का शिकार ना हो इसको लेकर सगड़ी तहसील में ग्राम चौपाल का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और संभ्रांत लोगों को बुलाया गया। इस चौपाल में आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने वाले लोग बक्से नहीं जाएंगे। जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मैं किसी भी हालत में पक्षियों को मारने की अनुमति नहीं दूंगा।

इसके साथ ही एसपी ग्रामीण का कहना है कि यदि पुलिस का भी कोई कर्मचारी पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत मुझे की जाए। ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस इलाके में पक्षियों के शिकार के बारे में तीन दिनों से सूचना मिल रही है की गन शॉट और जाल लगाकर पक्षियों का शिकार किया जाता है। बहुत लोग चोरी छुपे इस काम में लगे हुए हैं।

आजमगढ़ के सगड़ी तहसील में बोले एसपी ग्रामीण चिराग जैन प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाले बक्से नहीं जाएंगे।

आजमगढ़ के सगड़ी तहसील में बोले एसपी ग्रामीण चिराग जैन प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाले बक्से नहीं जाएंगे।

अभी तो यह ट्रेलर है

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने चौपाल में संबोधित करते हुए कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है। यदि कहीं से भी शिकार की सूचना मिलेगी तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को चौपाल में अभी निर्देश दिया कि आप लोग मछली पालन मुर्गी पालन का काम करिए पर किसी भी हालत में पक्षियों का शिकार नहीं होना चाहिए। बताते चले कि आजमगढ़ जिले में चार बड़े तालाब हैं।

इन तालाबों में ठेकमा में जमुवावा अजमतगढ़ में ताल सलोना, रानी की सराय में बड़ौला ताल है। इन तालाबों में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी आते हैं और जिनका शिकार यह शिकारी जाल डालकर करते हैं और उन्हें बाजारों में महंगी कीमतों पर बेंच देते हैं। ऐसे में एसपी ग्रामीण ने प्रवासी पक्षियों के शिकार को लेकर कमर कस ली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *