SP MLA offered chaadar Lucknow dargah Shahmeena Shah | लखनऊ दरगाह शाहमीना शाह में सपा विधायक ने चढ़ाई चादर: रविदास मल्होत्रा बोले दरगाह एकता की मिसाल है , यहां सभी धर्म के लोगों को मुफ्त शिक्षा और भोजन मिलता है – Lucknow News

लखनऊ के चौक क्षेत्र में स्थित दरगाह शाहमीना शाह के पांच रोजा उर्स का समापन हो गया। उर्स के अंतिम दिन लखनऊ मध्य से विधायक सपा नेता रविदास मेहरोत्रा चादर चढ़ाने पहुंचे। इस मौके पर रविदास मेहरोत्रा ने दरगाह के सज्जादा नशीन राशिद अली मीनाई से मुलाकात करके

.

दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि ये उनके लिए बहुत खुशी की बात है कि दरगाह पर आने का अवसर मिला। विगत कई वर्षों से लगातार हजरत मखदूम शाहमीना शाह की दरगाह पर आने का सिलसिला जारी है। उर्स के दौरान यहाँ भव्य नजारा देखने को मिलता है। दरगाह से भाईचारे का संदेश दिया जाता है। मखदूम शाहमीना शाह ने गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने का संदेश दिया।

सपा विधायक रविदास मल्होत्रा दरगाह पर चादर चढ़ाते हुए

सपा विधायक रविदास मल्होत्रा दरगाह पर चादर चढ़ाते हुए

दरगाह में चलने वाले स्कूल में दी जाती है मुफ्त शिक्षा

ये देख कर बहुत खुशी होती है कि दरगाह पर सभी धर्म के लोग आते हैं, बाबा से दुआ मांगते हैं , माथा टेकते हैं । आज कुछ लोग राजनीतिकरण करके समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। सूफी-संतों ने जोड़ने की बात किया , एकता का संदेश दिया। हमारे सज्जादा नशीन राशिद मीनाई भी सभी मो साथ लेकर चलते हैं। यहाँ सबके लिए भण्डारा बंटता है, दरगाह कमेटी द्वारा संचालित स्कूल में सभी धर्म के बच्चे शिक्षा हासिल करते हैं। दरगाह से मुफ्त शिक्षा और भोजन प्रदान किया जा रहा है जो बहुत ही नेक कार्य है।

रविदास मल्होत्रा सज्जादा नशीन राशिद मीनाई के साथ दुआ मांगते हुए

रविदास मल्होत्रा सज्जादा नशीन राशिद मीनाई के साथ दुआ मांगते हुए

उर्स के समापन पर अकीदतमंदों की आंखें हुई नम

दरगाह के सज्जादानशीन राशिद अली मीनाई ने बताया कि 5 रोजा उर्स में हजारों की संख्या में अकीदत मंद आए चादर चढ़ाई। सैंकड़ो सालों से परंपरागत तरीके से बटने वाला लंगर (भण्डारा) लगातार जारी रहा। अन्य जनपदों और राज्यों से आने वाले जायरीन की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। उर्स के दौरान मुल्क में अमन , शांति और विकास के लिए दुआ किया गया। दरगाह पर आने वाले लोगों को एकता और राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया। वतन से मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है यह सभी अकीदतमंदों को बताया गया। उर्स के समापन पर वापस जाते हुए जायरीन की आंखें नम हो जाती है।

सज्जादा नशीन राशिद मीनाई ने रविदास मेहरोत्रा को पेश किया दरगाह की चादर

सज्जादा नशीन राशिद मीनाई ने रविदास मेहरोत्रा को पेश किया दरगाह की चादर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *