Soybean purchase under Bhavantar Yojana from October 24 | भावांतर योजना के तहत 24 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी: मंडी में मुहूर्त की खरीदी भी शुरू, बैलगाड़ी की उपज को प्राथमिकता – Dhar News


धार जिले की कृषि उपज मंडी में 24 अक्टूबर से सोयाबीन की भावांतर योजना के तहत खरीदी शुरू होगी। इसी दिन परंपरा अनुसार मुहूर्त की खरीदी भी की जाएगी। इस बार जिले में सोयाबीन का उत्पादन अच्छा हुआ है, जिसका श्रेय अनुकूल मानसून को दिया जा रहा है।

.

जिले के किसान और व्यापारी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की भावांतर योजना के तहत सोयाबीन खरीदी शुरू होने से किसानों को राहत मिलेगी। अनाज, दलहन और तिलहन व्यापारी विकास समिति द्वारा 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे पूजा-अर्चना और मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 10 बजे मुहूर्त खरीदी की शुरुआत होगी। परंपरा के अनुसार, सबसे पहले बैलगाड़ी में लाई गई उपज खरीदी जाएगी।

इन दिनों दीपावली और भाईदूज के कारण मंडी में अवकाश चल रहा है, जिससे किसानों की आवाजाही कम है। लेकिन 24 अक्टूबर से अवकाश समाप्त होने पर मंडी में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है।

इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जिले में करीब 29 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है, जबकि कुछ किसान अब भी पंजीकरण से वंचित हैं। जिले में इस साल 3 लाख 15 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई थी। किसानों को उम्मीद है कि भावांतर योजना से उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे और उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्राप्त होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *