![]()
धार जिले की कृषि उपज मंडी में 24 अक्टूबर से सोयाबीन की भावांतर योजना के तहत खरीदी शुरू होगी। इसी दिन परंपरा अनुसार मुहूर्त की खरीदी भी की जाएगी। इस बार जिले में सोयाबीन का उत्पादन अच्छा हुआ है, जिसका श्रेय अनुकूल मानसून को दिया जा रहा है।
.
जिले के किसान और व्यापारी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की भावांतर योजना के तहत सोयाबीन खरीदी शुरू होने से किसानों को राहत मिलेगी। अनाज, दलहन और तिलहन व्यापारी विकास समिति द्वारा 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे पूजा-अर्चना और मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 10 बजे मुहूर्त खरीदी की शुरुआत होगी। परंपरा के अनुसार, सबसे पहले बैलगाड़ी में लाई गई उपज खरीदी जाएगी।
इन दिनों दीपावली और भाईदूज के कारण मंडी में अवकाश चल रहा है, जिससे किसानों की आवाजाही कम है। लेकिन 24 अक्टूबर से अवकाश समाप्त होने पर मंडी में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है।
इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जिले में करीब 29 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है, जबकि कुछ किसान अब भी पंजीकरण से वंचित हैं। जिले में इस साल 3 लाख 15 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई थी। किसानों को उम्मीद है कि भावांतर योजना से उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे और उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्राप्त होगा।
