Sowing of Rabi crop started in Umaria | उमरिया में रवि की फसल की बुवाई शुरू: 103.32 हेक्टर भूमि के लिए 17937 मेट्रिक टन खाद की मांग – Umaria News


उमरिया जिले में रवि की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है। जिले की रवि की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को खाद की आवश्यकता पड़ रही है। किसानों के खाद के वितरण लिए सोसायटी, विपणन संघ और कृषि उपज मंडी में व्यवस्था की गई है।

.

किसानों को परेशानी ना हो इस बात के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है। जिले में रवि की फसल गेहूं फसल मुख्य फसल मानी जाती है। जिले में रवि की फसल का रकबा 103.32 हैकटेयर रखा गया है। जिसके लिए खाद की आवश्यकता भी किसानों को पड़ रही है। किसानों को परेशानी ना हो। इसके लिए 17937 मेट्रिक टन खाद की मांग जिले से भेजी गई थी। जिले में 7 हजार 56 मेट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।

सात हजार 28 मेट्रिक टन स्टाकमें है। 3000 से अधिक खाद जिले में आना है। उपसंचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि किसानों को परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। 7 हजार से अधिक खाद स्टॉक में है। खाद की निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मैं स्वयं भी जानकारी ले रहा हूं। हमारे यहां किसानों को कोई परेशानी नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *