South star Ajith’s car was smashed in racing in italy | रेसिंग में साउथ स्टार अजीत की कार के परखच्चे उड़े: इटली रेसिंग में बाल-बाल बचे एक्टर, दुबई में भी तेज रफ्तार कार की हुई थी जोरदार टक्कर

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के पॉपुलर एक्टर अजीत कुमार इटली में हो रही कार रेसिंग में हादसे का शिकार हो गए। उनकी तेज रफ्तार कार की रेलिंग से जोरदार टक्कर हुई। रफ्तार इतनी तेज थी कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस एक्सीडेंट में एक्टर को कोई चोट नहीं आई है। ये पहली बार नहीं है जब अजीत कुमार किसी हादसे में बाल-बाल बचे हैं। इससे पहले दुबई में भी उनकी रेसिंग कार का जोरदार एक्सीडेंट हो चुका है।

दरअसल, साउथ एक्टर अजीत कार रेसिंग GT4 यूरोपियन सीरीज का हिस्सा बने थे। ये रेसिंग 20 जुलाई को इटली के मिसानो में हुई थी। अजीत कुमार रेस ट्रैक पर फुल स्पीड में ड्राइव कर रहे थे। उनसे ठीक पहले उस ट्रैक में एक कार का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे वो कार ट्रैक के बीचो-बीच खड़ी हो गई थी। अजीत सिचुएशन भांप नहीं पाए और उनकी कार तेज रफ्तार में ट्रैक पर खड़ी कार से जा टकराई।

ये एक्सीडेंट इतनी तेज हुआ था कि अजीत की कार के पार्ट्स हवा में उछलकर ट्रैक पर बिखर गए। इस एक्सीडेंट में एक्टर को कोई चोट नहीं आई। वो पूरी सावधानी के साथ कार से निकले और उन्होंने वहां मौजूद टीम के साथ ट्रैक से कार पार्ट्स हटाने में मदद की। कार की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसे क्रेन की मदद से ट्रैक से हटाया गया था।

दुबई में प्रैक्टिस के दौरान हुआ था जोरदार एक्सीडेंट

इटली में हुए इस एक्सीडेंट से पहले अजीत कुमार का दुबई की 24H दुबई 2025 में भी एक्सीडेंट हो चुका है। दरअसल, रेसिंग से पहले सभी रेसर्स का प्रैक्टिस सेशन रखा गया था। प्रैक्टिस करते हुए अजीत की पोर्श कार ट्रैक के बैरियर से टकरा गई थी, जिससे उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार 3-4 बार घूम गई।

दुबई में हुए एक्सीडेंट का वीडियो।

दुबई में हुए एक्सीडेंट का वीडियो।

इस हादसे में अजीत को कोई चोट नहीं आई थी।

इस हादसे में अजीत को कोई चोट नहीं आई थी।

बताते चलें कि एक्टर होने के साथ-साथ अजीत प्रोफेशनल कार रेसर हैं। भारत के अलावा को कई इंटरनेशनल रेसिंग का भी हिस्सा रह चुके हैं। 2003 में उन्होंने फॉर्मूला एशिया BMW चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप का हिस्सा रह चुके हैं, जो 2010 में हुई थी। इसके करीब 2015 साल बाद अजीत कुमार ने 2025 में 24H दुबई रेसिंग से रेसिंग करियर में कमबैक किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *