दिल्ली में जारी खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराया। इस शानदार जीत में हरियाणा की बेटी मीनू धत्तरवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की टीम में मीनू धत्तरवाल हरियाणा से अकेली
.
भारत ने बनाए 175 अंक मीनू धत्तरवाल हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में गांव बिठमड़ा कही रहने वाली हैं। मीनू ने बताया कि 13 जनवरी से शुरू हुए इस विश्व कप में कुल 4 ग्रुप हैं। भारत ग्रुप-ए में है, जिसमें दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया भी शामिल हैं। 14 जनवरी को खेले गए मुकाबले में भारत ने 175 अंक बनाए, जबकि दक्षिण कोरिया महज 18 अंक ही बना सकी।
19 जनवरी को होगा फाइनल मैच टूर्नामेंट का आगे का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। भारत का अगला मुकाबला ईरान के साथ 15 जनवरी को शाम 7 बजे शुरू होगा। जिसके लिए भारतीय खो-खो टीम तैयारी में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को क्वार्टर फाइनल, 18 को सेमीफाइनल और 19 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
जीत के बाद तिरंगा लहराती खिलाड़ी मीनू धत्तरवाल
मीनू की जीत पर गांव में जश्न मीनू धत्तरवाल की इस उपलब्धि पर गांव बिठमड़ा में जश्न का माहौल है। पूरे गांव को अपनी लाडली बेटी पर गर्व है। जिसने गांव का नाम देश में रोशन किया है। एसोसिएशन के चीफ सेक्रेटरी एमएस त्यागी, भारतीय कोच मुन्नी जून और जिला सेक्रेटरी मोनू दलाल, कोच राजेश दलाल सहित कई अधिकारियों ने टीम की सराहना की है।
गांव के सरपंच कुलदीप धत्तरवाल, डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन संजय धत्तरवाल और अन्य गणमान्य लोगों ने विश्वास जताया है कि भारत इस विश्व कप को जीतेगा। जिसमें गांव की बेटी मीनू धत्तरवाल का विशेष योगदान होगा।
“देश को वर्ल्ड कप दिलाना सपना” मीनू धत्तरवाल ने अपने कोच राजेश दलाल, जिला सचिव मोनू दलाल और संजय डीसीएम का विशेष आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उन्हें निरंतर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनका सपना भारत को विश्व कप दिलाना है और वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि विश्व कप जीतने पर हरियाणा सरकार मीनू को विशेष सम्मान से नवाज सकती है।