South Africa won the Centurion Test by 2 wickets | साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीता सेंचुरियन टेस्ट: WTC फाइनल में जगह बनाई; 99 पर 8 विकेट गिराने के बाद भी हार गया पाकिस्तान

सेंचुरियन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचुरियन टेस्ट में 2 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह भी बना ली। 148 रन के टारगेट का पीछा कर रही होम टीम ने एक समय 99 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

मार्करम-बावुमा के बाद बिखरी होम टीम टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने 27/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऐडन मार्करम 37 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद बावुमा टिक गए। उन्होंने 40 रन बनाए। टीम ने 96 रन पर 5 विकेट गंवाए, यहां उन्हें 52 रन और चाहिए थे।

टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में 40 रन बनाए। वह साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल में पहुंचाने वाले पहले ही कप्तान बने।

टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में 40 रन बनाए। वह साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल में पहुंचाने वाले पहले ही कप्तान बने।

4 विकेट ले चुके मोहम्मद अब्बास ने डेविड बेडिंघम और कोर्बिन बॉश को पवेलियन भेज दिया। इस बीच नसीम शाह ने काइल वेरियन को बोल्ड कर दिया। देखते ही देखते ही टीम का स्कोर 99 रन पर 8 विकेट हो गया।

मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट लिए।

मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट लिए।

यानसन-रबाडा ने दिलाई रोमांचक जीत 100 रन के अंदर 8 विकेट गंवाने के बाद कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने साउथ अफ्रीका को संभाल लिया। दोनों ने पहले संभलकर बैटिंग की, फिर खराब गेंदों पर शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। रबाडा ने 30 और यानसन ने 16 रन बनाकर टीम को जीत भी दिला दी।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट लिए। 1-1 विकेट नसीम शाह और खुर्रम शहजाद को भी मिला। आमेर जमाल कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने 1 ही ओवर में 11 रन खर्च कर दिए।

कगिसो रबाडा ने मार्को यानसन के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की।

कगिसो रबाडा ने मार्को यानसन के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की।

फाइनल में कैसे पहुंचा साउथ अफ्रीका? पाकिस्तान को पहला टेस्ट हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में साउथ अफ्रीका ने 7वीं जीत दर्ज की। टीम के 88 पॉइंट्स हैं और 66.67% पॉइंट्स के साथ टीम पहले नंबर पर मौजूद है। टीम अब दूसरा टेस्ट हार भी गई तो 61.11% पॉइंट्स पर फिनिश करेगी। ऐसे में उनका टॉप-2 पोजिशन में रहना कन्फर्म है।

भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी फाइनल खेलने की रेस में हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया ही अपने सभी मैच जीतकर साउथ अफ्रीका से आगे निकल सकता है। भारत और श्रीलंका सभी मैच जीतकर भी साउथ अफ्रीका को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे। इसलिए टॉप-2 पोजिशन कन्फर्म होने के कारण साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल में भी जगह बना ली।

तीसरे दिन पाकिस्तान ने 237 रन बनाए

सऊद शकील ने दूसरी पारी में 84 रन बनाए।

सऊद शकील ने दूसरी पारी में 84 रन बनाए।

पाकिस्तान ने तीसरे दिन 88/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम ने 50 और सऊद शकील ने 84 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। टीम किसी तरह 237 रन तक पहुंची और साउथ अफ्रीका को 148 रन का टारगेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को 90 रन की बढ़त साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए। टीम से ऐडन मार्करम ने 89 और कोर्बिन बॉश ने 81 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने 213 रन के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे, यहां से बोश ने टैलेंडर्स के साथ मिलकर टीम को 90 रन की बढ़त दिला दी। पढ़ें पूरी खबर…

कोर्बिन बॉश ने 4 विकेट लेने के साथ 81 रन भी बनाए।

कोर्बिन बॉश ने 4 विकेट लेने के साथ 81 रन भी बनाए।

पहले दिन पाकिस्तान 211 रन ही बना सका पाकिस्तान ने गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम इस मौके को भुना नहीं सकी। कामरान गुलाम ने 54 रन बनाए, बाकी बैटर्स 30 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके। टीम 211 रन बनाकर सिमट गई, डैन पैटरसन ने 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

पाकिस्तान पहली पारी में 211 रन ही बना सका।

पाकिस्तान पहली पारी में 211 रन ही बना सका।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *