South Africa narrowly escapes defeat in T20 World Cup | टी-20 वर्ल्डकप में नीदरलैंड से हारते-हारते बची साउथ अफ्रीका: 12 रन पर गंवा दिए थे 4 विकेट; स्टब्स-मिलर ने 65 की साझेदारी कर जिताया

न्यूयॉर्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर चल रहा है, बड़ी टीमें अपने से छोटे दर्जे की टीमों से हारकर बाहर हो रही है। शनिवार रात भी एक बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया। जब साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड से हारते-हारते बची।

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच पर प्रोटियाज ने 104 रन का टारगेट चेज करने में 19 ओवर लगा दिए। एक समय टीम ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए 72 बॉल पर 65 रन की साझेदारी करके अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई। मिलर ने नाबाद 59 रन रन की पारी खेली और 19वें ओवर में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया।

न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नीदरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। नसाउ की बाउंसी पिच पर डच टीम ने भी 48 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वान बीक ने 44 बॉल पर 54 रन की साझेदारी करके टीम को 100 पार पहुंचाया। ओटनेल बार्टमैन ने 4 विकेट लिए। मार्को यानसन और एनरिक नॉर्त्या को 2-2 विकेट मिले। आगे मैच एनालिसिस

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : मिलर-स्टब्स की फिफ्टी पार्टनरशिप, बार्टमैन को 4 विकेट
टॉस हारकर बैटिंग कर रही नीदरलैंड की ओर वे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वान बीक ने 23 रन का योगदान दिया। ओटनेल बार्टमैन ने 4 विकेट झटके, जबकि मार्को यानसन और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए।

रन चेज में साउथ अफ्रीका ने एक समय पर टीम ने 12 रन पर चार विकेट खो दिए थे। यहां से मिलर-स्टब्स ने 72 बॉल पर 65 रन की अहम साझेदारी की। मिलर ने नाबाद 59 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 33 रन बनाए।

SA के मैच विनर्स

नीदरलैंड की हार के कारण

  • मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सके ​​​​​​ नीदरलैंड ने बॉलिंग की शुरुआत शानदार की। साउथ अफ्रीका के पारी के पहले ओवर में ही डी कॉक रन आउट हो गए। साउथ अफ्रीका के एक समय पर 12 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। उसके बाद मिलर और स्टब्स ने 72 रन की साझेदारी की।
  • नीदरलैंड की धीमी शुरुआत नीदरलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की। पॉवरप्ले के 6 ओवर में 20 रन खोकर 3 विकेट गवां दिए। इसके बाद अगले 5 ओवर में मात्र 15 रन बनाए। जिस वजह से नीदरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 103 रन बना सका।
  • टॉप आर्डर फेल रहा, कुल 14 रन बनाए ओटनेल बार्टमैन और मार्को यानसन की बॉल का ओपनर्स के पास कोई जवाब नहीं था। नीदरलैंड का टॉप आर्डर पूरी तरह से फैल रहा। माइकल लेविट शून्य के स्कोर पर आउट हुए। मैक्स ने 2 और विक्रमजीत सिंह ने 12 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नीदरलैंड- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बेस डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन और विवियन किंगमा।

साउथ अफ्रीका – एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, ओटनेल बार्टमैन।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *