Sourav Ganguly Gautam Gambhir | IND Vs SA Number 3 Batter – Washington Sundar | गांगुली ने नंबर-3 पर सुंदर को भेजने पर सवाल उठाए: बोले-टेस्ट में नंबर-3 पर सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज; वॉशिंगटन लंबे समय के विकल्प नहीं

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उतारने चाहिए।

उनके मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर,भले ही एक उपयोगी ऑलराउंडर हो, लेकिन लंबे समय में यह महत्वपूर्ण बल्लेबाजी स्थान उनके लिए सही नहीं है।

सुंदर पहले टेस्ट में 29 और 31 रन बनाए थे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सुंदर ने 29 और 31 रन बनाए थे। भारत यह मैच 30 रन से हार गया और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया। गांगुली ने कहा कि नंबर-3 जैसी अहम पोजीशन दुनिया के सभी देशों में चुनौतीपूर्ण होती है।

उन्होंने कहा,’सुंदर अच्छे क्रिकेटर हैं। बॉलिंग भी करते हैं और बैटिंग भी, लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं कि टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक नंबर-3 उनकी सही जगह है।’ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड जैसी जगहों पर नंबर-3 पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ही खेलना चाहिए।

गांगुली ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम (गंभीर) को इस पर ध्यान देना होगा कि टीम का टॉ ऑर्डर हमेशा विशेषज्ञ खिलाड़ियों से भरा हो।

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज सीरीज में साईं सुदर्शन और करुण नायर नंबर-3 पर खेले थे भारत ने हाल की इंग्लैंड सीरीज़ और उसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू मुकाबलों में साई सुदर्शन और करुण नायर को नंबर-3 की भूमिका में आजमाया था। दोनों को शीर्ष क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर देखा जाता है।

गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट भारत 1-0 से पीछे है और सीरीज बचाने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना जरूरी है। दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर:मेडिकल टीम ने अनफिट बताया, गर्दन में खिंचाव के कारण पहला मैच बीच में छोड़ा था

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभपंत कप्तानी करेंगे। यह निर्णय भारत के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया कोलकाता में पहला टेस्ट हार चुकी है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *