Sonua cricket team showed strong performance | आर के अकादमी सोनुआ क्रिकेट टीम ने दिखाया दमदार प्रदर्शन: शाह स्पोर्ट्स अकादमी को 61 रन से हराया, पहुंची क्वार्टर फाइनल में – Chaibasa (West Singhbhum) News


आर के अकादमी सोनुआ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला खेला गया। शाह स्पोर्ट्स अकादमी से हुए इस मैच में आर के अकादमी सोनुआ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

.

6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनुआ की टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 226 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज इमरान अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए। वह महज 4 रन से शतक से चूक गए। 51 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद इमरान ने शेख समीरुद्दीन के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। समीरुद्दीन ने 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली।

165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई शाह स्पोर्ट्स अकादमी की टीम

सोनुआ की टीम के अन्य बल्लेबाजों में सौमा घोष (18 रन) और विट्टू कुमार रॉय (16 रन) नाबाद रहे। शाह स्पोर्ट्स अकादमी के गेंदबाज मोहम्मद सदाब आलम ने 46 रन देकर 2 विकेट और इशरार ने 21 रन देकर 1 विकेट लिया। 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी की टीम 21.3 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ सोनुआ की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *