जली हुई कार में नरेंद्र का शव अर्धजली हालत में मिला है।
हरियाणा के सोनीपत में एक युवक की हत्या कर शव को कार में डाल कर आग लगा दी गई। बुटाना माइनर की पटरी पर स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह से जली हालत में बरामद हुई। पिछली सीट पर पड़ा युवक का शव भी जल कर अस्थि पिंजर में बदल गया था। पुलिस ने सदर थाना गोहाना में
.
गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी के रहने वाले अनिरुद्ध ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र (38) करीब एक साल से कवल किशोर के पास ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। हर रोज की तरह वह कल भी अपनी ड्यूटी पर गया था। रात को वापस नहीं आया। उसका फोन नंबर भी बंद आ रहा था। बाद में उनको सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर नया जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाइवे के पास कार जली हालत में खड़ी है। कार में पिछली सीट पर एक व्यक्ति जलकर मृत अवस्था में पड़ा है।
देखें वारदात से जुड़े PHOTOS…
बुटाना माइनर पटरी पर बुरी तरह से जली हुई कार और मौके पर लगी लोगों की भीड़।
कार की पिछली सीट पर जली हालत में पड़ा शव।
घटना सथल पर पहुंची पुलिस कार का मुआयना करते हुए।
कार आग से बुरी तरह से जल गई।
अनिरुदध ने बताया कि सूचना पाकर वह अपने परिवार सहित मौके पर पहुंचा। उसने व उसके परिवार वालों ने देखा की कार नंबर HR76E-8162 जलकर राख हो चुकी थी। कार के अंदर पिछली सीट पर बाईं तरफ में अथजली हालत में एक लाश पड़ी हुई थी। उनको शक है कि उसके भाई नरेंद्र की किसी ने हत्या करके डेड बॉडी को स्विफ्ट डिजायर कार में डालकर आग लगा दी है। कार में एक जला हुआ मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ मिला है।
गोहाना सदर थाना के SI रमेश ने बताया कि ERV 644 से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि बुटाना माइनर नहर पटरी पर जींद गोहाना ग्रीन फील्ड हाइवे के पास गांव बिचपड़ी में एक कार के अन्दर एक व्यक्ति को कार सहित आग लगी हुई है। वह अपनी टीम के साथ् मौके पर पहुंचे। हालात का मुआयना करने के बाद FSL की टीम में डा. जगबीर को बुलाकर निरीक्षण कराया गया। FSL टीम द्वारा घटना को लेकर मौके से सबूत जुटाए गए।
कार की नंबर प्लेट से घर वालों ने मृतक की पहचान नरेंद्र के तौर पर की।
इस दौरान लाश की शिनाख्त नरेन्द्र निवासी गांव बिचपड़ी के तौर पर की गई। पुलिस ने इसके बाद जली हुई लाश को BPS खानपुर कलां पहुंचाया गया। पुलिस ने वारदात को लेकर धारा 103, 238 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
3 बच्चों का पिता था नरेंद्र
नरेंद्र की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि नरेंद्र के पास तीन बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा व दो बेटियां है। परिजनों ने बताया कि नरेंद्र के चाचा रामकुमार की दो दिन पहले अचानक मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य सोमवार को ही उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार गए थे। अब घर में दूसरे सदस्य की जान चली गई।
नरेंद्र रविवार सुबह काम के लिए निकला था। रात को करीब 11 बजे पत्नी को कॉल कर कहा था कि खाना बना देना, वह गोहाना से निकल चुका है। उसके बाद संपर्क नहीं हो सका। परिजन सुबह कार के पास पहुंचे और नंबर प्लेट से शव की पहचान हो सकी।
शव का कराया जाएगा डीएनए टेस्ट गोहाना सदर थाना के इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि बिचपड़ी गांव में बुटाना माइनर के नजदीक एक व्यक्ति की गाड़ी सहित आग लगने की सूचना मिली थी। गाड़ी के अंदर व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके आधार पर पुलिस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के लिए उसका डीएनए भी कराया जाएगा।