Sonipat sector 12 house jewellery cash theft, house owner Germany with wife. Haryana news | सोनीपत में मकान से 10 लाख के जेवर-कैश चोरी: पति-पत्नी बच्चों के पास जर्मनी गए थे; 3 माह बाद लौटे तो खाली मिली अलमारी – Gohana News


हरियाणा के सोनीपत में चोरों ने एक बंद पड़े मकान से करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और कैश चुरा लिया। मकान मालिक और उसकी पत्नी अपने बेटे के पास जर्मनी गए हुए थे। अब वापस आए तो तो घर में चोरी हुई मिली। पुलिस ने सेक्टर 27 थाने में केस दर्ज कर छान

.

सोनीपत के सेक्टर 12 में रहने वाली शकुंतला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति हरीश कुमार के साथ 15 सितम्बर को अपने बच्चों के पास जर्मनी चले गए थे। वे अपनी सेक्टर 12 वाले मकान को अच्छे से ताला लगा कर गए थे। अब वह जर्मनी से आकर अपने मकान पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। पीछे से उनके घर में चोरी हो गई थी। अंदर भी सामान बिखरा हुआ था और बहुत सा सामान गायब मिला।

शकुंतला देवी ने बताया कि उन्होंने घर को चैक किया तो पता चला कि चोर 2 सोने के कड़े जो कि 6 तोले के थे, सोने का एक नेकलेस सेट 3 तोले, चार चांदी के गिलास, चार प्लेट चांदी, चार चम्मच, दो जोड़ी पाजेब, सोने की एक रुद्राक्ष माला और अन्य जेवर व अन्य सामान और 25 हजार रुपए कैश चोरी हुआ मिला।

सेक्टर 27 थाना की ASI विनीत के अनुसार, सेक्टर 12 में रहने वाली महिला ने अपने घर में चोरी की शिकायत पुलिस को की है पुलिस ने छानबीन करते हुए धारा 305,331 (4) बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान के प्रयास कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *