Sonipat Patel Nagar House Theft: Gold, Silver Jewellery and Cash Stolen | 27 August 2025 | सोनीपत में घर का ताला तोड़ा: सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार; बच्चों का एडमिशन कराने गया परिवार – Sonipat News


परिवार बच्चों का एडमिशन कराने गया था और उसके बाद घर में चोर घुस गए

सोनीपत में चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार बच्चों का एडमिशन कराने के लिए घर से बाहर गया था, इसी बीच अज्ञात चोरों ने मकान और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू क

.

पटेल नगर के रहने वाले रोहित कुमार थाने में दी गई लिखित शिकायत में बताया कि वह और उसका भाई सुबह काम पर चले गए थे। उनकी पत्नी सिम्मी और भाभी मकान पर ताला लगाकर बच्चों का एडमिशन कराने रेनबो स्कूल गई थी। जब वे दोपहर करीब 2 बजे वापस लौटीं तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी

घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज की अलमारी खुली हुई थी। अलमारी के लॉकर से चोर लगभग 4 तोला सोने का हार, 2 सोने की अंगूठियां, 1 चांदी की तांगड़ी, 3 जोड़ी पाजेब और 10 हजार रुपए नकद चोरी करके ले गए। पीड़ित ने बताया कि चोरी करने वाले व्यक्ति का कोई नाम या पता उन्हें ज्ञात नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस

पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई परवीन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाने के निर्देश दिए। पीड़ित द्वारा दी गई लिखित शिकायत को तहरीर बनाकर थाना भेजा गया, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।

मामला दर्ज

पुलिस ने इस चोरी के मामले में धारा 331(3), 305 BNS के तहत मुकदमा थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज किया। SHO को घटना की जानकारी दी गई और संबंधित अधिकारियों को कंप्यूटर द्वारा प्रतियां भेजी गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *