Sonipat: One Dead, Two Injured in Hit-and-Run on Delhi-Panipat Road | सोनीपत में नेशनल हाईवे पर हादसा: स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत; भाई समेत दो घायल – Gohana News


सोनीपत के HSIIDC थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसा गांव टेहा के पास दिल्ली-पानीपत नेशनल हाइवे पर हुआ। यहां एक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारी थी। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।

.

बड़ी थाना में दी शिकायत में राघव ने बताया कि वह मूलरूप से गांव भानपुर पट्टी जिला दरभंगा बिहार थाना शिवाजी नगर बिहार का रहने वाला है। हाल में वह मुकुन्दपुर दिल्ली में रह रहा है। बीती शाम करीब 7:30 बजे वह अपने भाई मनीष और साले रोशन के साथ स्कूटी पर दिल्ली से पानीपत जा रहे थे। जब वे गांव टेहा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक अज्ञात गाड़ी ने उनकी स्कूटी को साइड मार दी। इससे स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई।

उसने बताया कि हम तीनों रोड पर गिर कर घायल हो गए। उसके भाई मनीष को हादसे में गंभीर चोटें लगीं। पुलिस तीनों को अस्पताल ले जा रही थी तो रास्ते में ही मनीष की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 281/106/125A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *