Sonipat Omaxe Hights electricity bill fraud of Rs 2.36 crore, Haryana News | सोनीपत में बिजली बिल के 2.36 करोड़ रुपए का फ्रॉड: ओमेक्स हाइट RWA के 3 पदाधिकारियों पर FIR; कंपनी ने नहीं दिया डेटा – Sonipat News


हरियाणा के सोनीपत में सेक्टर 8 स्थित ओमेक्स हाइट में बिजली बिल के लिए दी गई 2 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोसाइटी के RWA के सचिव, उप प्रधान व कोषाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना बहालगढ़ पुलिस मामले में

.

ओमेक्स हाइट के निवासियों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आवासीय सोसाइटी मे 702 फ्लैट हैं। वर्तमान मे लगभग 600 परिवार यहां रहते हैं। सोसाइटी में अगस्त 2020 में 3 साल के लिए RWA (रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी) के चुनाव हुए थे। उसमें विशाल यादव को प्रधान, श्रवण कटारिया को सचिव, पुष्पेंद्र वत्स को उप प्रधान, शिल्पा वोहरा को खंजाची, पंकज मेहता को संयुक्त सचिव चुने गए थे। साथ ही 6 एग्जीक्यूटिव मेंबर चुने गए थे।

लोगों ने बताया कि बाद में प्रधान, संयुक्त सचिव एवं 4 सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सोसाइटी मे पहले से ही Xenius कंपनी का ऐप हायर कर रखा है। इसके माध्यम से ही बिजली की प्रतिदिन की खपत की गणना की जाती है। इस साफ्टवेयर का सारा रिकार्ड कंपनी के सर्वर में होता है। सोसाइटी वासी इसमें ही राशि जमा कराते हैं। RWA के दो खाते हैं। एक खाता एक्सिस बैंक सेक्टर-14 सोनीपत में हैं। दूसरा खाता BOI मुरथल शाखा में है।

लोगों की ओर से बिजली बिलों की अग्रिम राशि जमा कराई गई। लेकिन RWA के पदाधिकारियों ने बिजली बिल का कोई भुगतान नहीं किया। बिजली बिल की राशि में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपए का गबन किया गया है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत कार्यालय द्वारा मामले की जांच की गई। अब पुलिस ने इसके आधार पर ओमेक्स हाइट्स RWA के पदाधिकारियों के खिलाफ IPC की धारा 406 में केस दर्ज किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *