विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने शहर की समस्याओं पर आवाज उठाई।
हरियाणा के सोनीपत के भाजपा विधायक निखिल मदान ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सोनीपत में मेट्रों और रेपिड ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिला से प्रतिदिन 35 हजार से ज्यादा लोग दिल्ली नौकरियों व अन्य कार्य के लिए जाते
.
विधायक ने कहा कि 2014 से पहले सोनीपत शहर में गोहाना रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था, जिसमें गुड़ मंडी की तरफ केवल उतरने का रास्ता बनाया गया चढ़ने का नहीं। इस रास्ते के वन वे होने से लोगों का छोटी सी दूरी का सफर बहुत बड़ा सफर बन गया। उन्होंने कहा कि लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए गुड़ मंडी की और उतरने वाले रास्ते को चौड़ा करने का कार्य किया जाए।
निखिल मदान ने इसके पश्चात कहा कि एचएसवीपी विभाग द्वारा काफी समय से बस स्टैण्ड को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर अभी कोई कार्य शुरू नहीं हो सका। इसलिए मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस कार्य को जल्द शुरू किया जाए ताकि शहर का बस स्टैण्ड बाहर शिफ्ट हो सके और लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके।

विधानसभा में सोनीपत की समस्याओं व मांगों पर बोलते हुए विधायक निखिल मदान।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे तो उन्होंने बिना खर्ची-पर्ची सरकारी नौकरी देने की नींव रखी, आज मुख्यमंत्री नायब सैनी भी उसी नींव को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में गरीब, किसान, कमेरे तथा महिलाओं सहित हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। जहां पहले पात्र लोगों को अपना पीला कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज भाजपा सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की, जिसके कारण आज पात्र लोगों के घर बैठे पीले कार्ड बन रहे है और वो उसका लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की इसी दूरगामी सोच पर हरियाणा विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सोनीपत जिला के चारों और नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछा दिया है जिसके कारण आज जिला में बड़ी-बड़ी कपनियां अपना निवेश कर रही है। जो भविष्य में हमारे युवाओं को रोजगार प्रदान करने के अवसर देंगी।