Sonipat Kachha Quarter shopkeeper bank ATM loot eyes chilli powder. Haryana News | सोनीपत में दुकानदार से 24 हजार रुपए लूटे,VIDEO: रात को ATM में गया था; बदमाशों ने आंखों में डाला मिर्च पाउडर, 26000 बचे – Sonipat News

सोनीपत में दुकानदार से लूट की वारदात के बाद एटीएम के बाहर मौजूद दुकानदार घटना की जानकारी देते हुए।

हरियाणा के सोनीपत में बुधवार रात को एक दुकानदार के साथ बैंक के ATM में लूट हो गई। दो युवकों ने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और उसके हाथ से रुपए छीन कर भाग गया। दुकानदार के शोर मचाने के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। युवकों का पीछा भी किया

.

जानकारी के अनुसार सोनीपत की फेमस मार्केट कच्चे क्वार्टर में सोनू की नाइस मेंस वियर के नाम से दुकान है। सोनू अपनी दुकान बंद करने के बाद रात को साढ़े 8 बजे के करीब ओल्ड डीसी रोड पर एक्सेस बैंक के एटीएम में 50 हजार रुपए डिपॉजिट मशीन की जरिए अपने खाते में जमा करने गया था। दुकानदार एटीएम में पहुंच कर मशीन में रुपए डालने की तैयारी में था।

सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर एक्सेस बैंक के एटीएम में वारदात हुई है। फर्श पर पड़ा मिर्च पाउडर।

सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर एक्सेस बैंक के एटीएम में वारदात हुई है। फर्श पर पड़ा मिर्च पाउडर।

बाइक पर आए थे दो युवक

सोनू ने बताया कि इसी बीच बाइक पर दो युवक वहां आ गए। दोनों युवकों ने एटीएम बूथ में आकर एटीएम से रुपए निकालने का नाटक करने लगे। इस दौरान सोनू ने डिपॉजिट मशीन में रुपए डालने के लिए रुपए गिनने शुरू किए तो युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद युवक उससे रुपए छीनने लगे। सोनू ने रुपए कस कर हाथ में पकड़ लिए। युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसक बाद वे उसके हाथ ये रुपए छीनकर भाग गए।

सोनू (काली टीशर्ट) की कच्चे क्वार्टर में कपड़े की दुकान है। वह बैंक के एटीएम मे रुपए डलवाने आया था। उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर रुपए लूट कर युवक भाग गए।

सोनू (काली टीशर्ट) की कच्चे क्वार्टर में कपड़े की दुकान है। वह बैंक के एटीएम मे रुपए डलवाने आया था। उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर रुपए लूट कर युवक भाग गए।

हाथ में रह गए 26 हजार रुपए

मिर्च पाउडर की वजह से सोनू की आंखाें में जलन हो रही थी। उसने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार व अन्य व्यक्ति एटीएम की ओर दौड़े। हालांकि इस बीच युवक बाइक लेकर भाग गए थे। कुछ दुकानदार उनके पीछे भी दौड़े, लेकिन उनको पकड़ नहीं पाए। सोनू ने बताया कि उसके पास 50 हजार रुपए थे। युवक उसके हाथ से 24 हजार रुपए छीन ले गया। बाकी 26 हजार रुपए उसके हाथ में रह गए।

दुकानदारों ने बताया कि एटीएम में युवकों ने दुकानदार सोनू की आंख में मिर्च पाउडर डाला।

दुकानदारों ने बताया कि एटीएम में युवकों ने दुकानदार सोनू की आंख में मिर्च पाउडर डाला।

प्रधान ने पहुंचाया अस्पताल

कच्चे क्वार्टर मार्केट के प्रधान राकेश चोपड़ा ने सोनू को अस्पताल पहुंचाया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। वारदात को लेकर दुकानदारों में रोष है। वहीं जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने दुकानदारों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

सोनीपत के सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर ने बताया कि दुकानदार के साथ छीना झपटी की वारदात हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर लुटेरों की पहचान के प्रयास किए जाएंगे। दुकानदार सोनू के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *