Sonipat Bus Stand Cloth Market Shop Hug Fire, Haryana News | सोनीपत में कपड़ा-शूज की दुकान में भीषण आग: फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची; कपड़ा मार्केट के दुकानदारों में हड़कंप – Sonipat News


हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार रात को बस स्टैंड के पास एक कपड़े व जूते की दुकान में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग से दुकान में भारी नुकसान का अनुमान है। आग लगने का कारण फिलहाल बिजली के तारों में हुआ

.

जानकारी के अनुसार आग बस स्टैंड के पास बनी कपड़ा मार्केट में राजन की दुकान में लगी है। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख कर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दुकान का शटर खोला तो अंदर से आग की तेज लपटें बाहर निकली। दुकान पूरी तरह से आग से भभक रही है। पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

दुकान में आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड तो मौके पर पहुंचे ही, साथ मे मार्केट के दुकानदारों व राहगीरों की भी भीड़ लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग आसपास की दुकानों तक न फैल जाए, इसको लेकर दुकानदारों मे हडकंप मचा हुआ है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई हैं। फिलहाल दुकान में रखा सारा सामान ही धू धूकर जल रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *