song Qubool from film Haq Kaushal Kishore | फिल्म हक के गाने कुबूल ने जीता दर्शकों का दिल: गीतकार कौशल किशोर बोले- पहली बार अकेले गाना लिखना था चैलेंज, डायरेक्टर ने सपोर्ट किया

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म हक 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का गाना कुबूल रिलीज से पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। इस गीत को प्रसिद्ध गीतकार कौशल किशोर ने लिखा है, जबकि इसका संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है।

गीतकार कौशल किशोर ने गाने को मिल रहे प्यार पर खुशी जताते हुए कहा, फिल्म ‘हक’ के गाने ‘कुबूल’ के लिए जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। यह मेरी पहली फिल्म है, जिसमें मैंने अकेले गाना लिखा है। किसी फिल्म के लिए सोलो राइटर के तौर पर काम करना एक बड़ा चैलेंज होता है, क्योंकि आपको हर पहलू का ध्यान रखना पड़ता है। चूंकि यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है, इसलिए यह जरूरी था कि किरदार और कहानी की असलियत बनी रहे और कहीं से भी कहानी के बाहर न जाए।

गीतकार कौशल किशोर।

गीतकार कौशल किशोर।

उन्होंने आगे कहा, विशाल भाई के साथ काम करना हमेशा आसान रहता है, क्योंकि वे मेरे कंपोजर होने के साथ-साथ मेरे भाई जैसे हैं। हम साथ में काफी वक्त बिताते हैं, इसलिए उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। डायरेक्टर ने भी पूरा सपोर्ट किया। मैंने भी पूरे दिल से इस एल्बम पर काम किया है। कोशिश यही रही कि मैं बेहतरीन परफॉर्म कर पाऊं, और शायद यही वजह है कि गानों को इतना प्यार मिल रहा है।

बिहार के रहने वाले गीतकार कौशल किशोर पहले भी कई हिट गाने दे चुके हैं, जिनमें ‘छठी मैया बुलाए’ और ‘सीता गाथा’ जैसे गीत शामिल हैं, जो भारतीय त्योहारों और संस्कृति को खूबसूरती से दर्शाते हैं।

गाने कुबूल का एक सीन।

गाने कुबूल का एक सीन।

उन्होंने फिल्मों जैसे ‘बिन्नी एंड फैमिली’, ‘नोटबुक’, ‘कंधार’, ‘बबल गम’ और ‘सिगरेट की तरह’ में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने टीवी शोज ‘भारत की शान’ और ‘सर्वगुण संपन्न’ के लिए गीत लिखे हैं। कौशल किशोर का प्रेरणादायक गाना मुस्कुराएगा इंडिया भी बेहद लोकप्रिय रहा, जिसे अक्षय कुमार और जैकी भगनानी ने मिलकर बनाया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *