Sonbhadra police seized 2 quintals of illegal firecrackers. | सोनभद्र पुलिस ने 2 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त किए: एक गिरफ्तार, धर्मशाला चौराहे के पास दुकान से बरामदगी – Sonbhadra News

मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने आगामी पर्व दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धर्मशाला चौराहे के पास एक दुकान से लगभग 2 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर,मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह पुलिस टीम के साथ अवैध पटाखा दुकानों और भंडारण की जांच कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की धर्मशाला चौक के पास प्रभा गेस्ट हाउस के सामने एक कास्मेटिक की दुकान पर अवैध पटाखा रखे गए हैं।

जिसके बाद पुलिस टीम कास्मेटिक की दुकान पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो दुकान के पीछे कमरे में अवैध पटाखा बेचने के लिए रखा गया था। पुलिस ने तलाशी ली तो 55 बोरे कुल दो कुंतल पटाखे मिले। जिसके बाद बरामद अवैध पटाखों को सील कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि दुकानदार संदीप अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *